Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar election 2025: चिराग पासवान का विपक्ष पर वार, कहा– महागठबंधन में मचा सिर फुटव्वल

bihar election 2025 chirag paswan attack on opposition 20251018 115037 0000
0 185

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है। हर दिन नेताओं के बयानबाजी का दौर तेज हो रहा है। इसी बीच लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एनडीए में उनके रोल को लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा था, अब वो साफ हो गया है। एनडीए के सभी दलों ने समय रहते सीट शेयरिंग और रणनीति तय कर ली, लेकिन इंडिया महागठबंधन अब तक सीटों की घोषणा तक नहीं कर पाया।

चिराग पासवान ने कहा कि पहले चरण का नामांकन खत्म हो गया, फिर भी महागठबंधन यह नहीं बता पाया कि कौन-सी सीट से कौन लड़ेगा। इससे साफ है कि गठबंधन के अंदर जबरदस्त सिर फुटव्वल चल रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अपने गठबंधन को नहीं संभाल पा रहे हैं, वो बिहार को कैसे संभालेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर भी चिराग पासवान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। विपक्ष जानबूझकर गलत बातें फैला रहा है। चिराग ने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह कंफ्यूज है, उन्हें खुद नहीं पता कि कौन-सी सीट से कौन उतरेगा।

उन्होंने दावा किया कि एनडीए 14 नवंबर को बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाएगा। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे हर किसी को नौकरी देने की बात कर रहे हैं, लेकिन पहले अपने कार्यकर्ताओं को टिकट तो दे दीजिए। जो लोग टिकट तक नहीं बांट पा रहे, वे रोजगार की बात कर रहे हैं — ये खुद में मज़ाक है।

जब चिराग पासवान से अमित शाह के बयान पर पूछा गया कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बस सामान्य प्रक्रिया की बात कही है। चुनाव के बाद जो विधायक जीतकर आते हैं, वही अपने नेता का चयन करते हैं। एनडीए में हमेशा यही परंपरा रही है कि बहुमत के बाद विधायक ही अपने नेता को चुनते हैं। पांच दलों का यह गठबंधन है और मुख्यमंत्री के चयन की प्रक्रिया का सम्मान सभी को करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – Bihar दौरे पर आए Amit Shah का बयान, जीत के बाद NDA का विधायक दल सीएम का फैसला करेगा

Leave a comment