Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में सीटों पर घमासान, पप्पू यादव ने लालू यादव को दी खुली चुनौती

bihar election 2025 pappu yadav lalu yadav seat sharing dispute 20251020 092254 0000
0 34

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर तय है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी तनाव बना हुआ है। सहयोगी दलों के बीच ‘फ्रेंडली फाइट’ की बढ़ती खबरों के बीच अब गठबंधन के भीतर टकराव खुलकर सामने आने लगा है।

वामपंथी दलों के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने इस तरह की सीट टकराव वाली स्थिति से बचने की सलाह दी है, लेकिन कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने तो सीधा लालू प्रसाद यादव को निशाने पर ले लिया है। पप्पू यादव ने कहा, “लालू प्रसादजी, यह 90 का दौर नहीं है। गठबंधन धर्म का पालन कीजिए। INDIA अलायंस की मजबूती इसी में है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ें।”

बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन में घमासान

पप्पू यादव का यह बयान सामने आते ही बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। उनका यह बयान न सिर्फ लालू यादव के लिए सीधी चुनौती माना जा रहा है, बल्कि इससे यह भी संकेत मिलता है कि कांग्रेस अब आरजेडी के दबाव में आने को तैयार नहीं है।

पप्पू यादव ने कहा कि “एक दिन और इंतजार कर लीजिए, सब कुछ साफ हो जाएगा।” उनका इशारा 20 अक्टूबर की ओर था — यानी दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने आरजेडी के रवैये से नाराज होकर ‘प्लान बी’ तैयार कर लिया है। अगर सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी तो कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवार दूसरे चरण में खुद मैदान में उतार देगी।

पार्टी सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस के कई प्रत्याशी पहले से ही इस संभावना को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की पार्टी में बढ़ती भूमिका अब कांग्रेस के अंदर भी चर्चा का विषय बन गई है।

ऑडियो क्लिप वायरल

इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक अफाक आलम का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है (पत्रिका इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता)। ऑडियो में कथित तौर पर राजेश राम, अफाक आलम से कहते सुने जा रहे हैं कि “आपका टिकट फाइनल हो गया है, लेकिन पप्पू यादव आपकी सीट कटवाने की कोशिश कर रहे हैं।” इस पर अफाक आलम पूछते हैं, “पप्पू यादव हमारी पार्टी में क्या हैं?” तो राजेश राम जवाब देते हैं, “यह तो ऊपर पूछिए कि पप्पू यादव क्या हैं।”

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बिहार में सियासी तापमान और बढ़ गया है। अब सबकी निगाहें 20 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस और आरजेडी आखिर एक साथ मैदान में उतरते हैं या अलग-अलग रास्ता अपनाते हैं।

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment