Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar election 2025: कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की, छह नए उम्मीदवारों को मिला टिकट, RJD से टकराव तेज

bihar election 2025 congress fourth candidate list 20251020 093345 0000
0 72

बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) में कांग्रेस ने देर रात अपनी चौथी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। दूसरे चरण के नामांकन से ठीक एक दिन पहले जारी हुई इस लिस्ट में छह नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। आज दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी दिन है और अब तक कांग्रेस कुल 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है।

कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की थी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके बाद दूसरी लिस्ट में एक और तीसरी लिस्ट में पांच नाम शामिल किए गए थे। अब चौथी सूची जारी कर कांग्रेस ने चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है।

नई लिस्ट के मुताबिक, वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है।

कहलगांव सीट को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच विवाद पहले से जारी है, लेकिन कांग्रेस ने साफ संदेश देते हुए इस सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। इससे महागठबंधन के भीतर तनाव और बढ़ गया है।

विपक्षी महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब स्थिति और पेचीदा होती जा रही है। घटक दलों के बीच संवाद लगभग ठप पड़ गया है और कई सीटों पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 10 सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी दोनों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जिससे सीधा मुकाबला दोनों सहयोगी दलों के बीच होने जा रहा है।

पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है और आज (20 अक्टूबर) प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। वहीं, दूसरे चरण का नामांकन भी आज समाप्त हो रहा है, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों का अंतिम बंटवारा स्पष्ट नहीं हो पाया है।

स्थिति इतनी उलझी हुई है कि कुछ सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। यहां तक कि आरजेडी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की कुटुम्बा सीट पर भी अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है। इसके अलावा करीब एक दर्जन सीटों पर भी दोनों दलों में सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।

चुनावी माहौल में यह टकराव महागठबंधन के लिए सिरदर्द बन गया है। जहां एनडीए गठबंधन एकजुट होकर रणनीति बना रहा है, वहीं विपक्षी दलों के बीच बढ़ती दूरी 2025 के बिहार चुनाव में बड़ा राजनीतिक असर डाल सकती है।

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment