Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar election 2025: तेज प्रताप यादव पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, नामांकन के दौरान नियम तोड़ने पर एफआईआर दर्ज
बिहार चुनाव 2025 (Bihar election 2025) से पहले जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव पर चुनाव आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई है। नामांकन के दौरान पुलिस स्टीकर और सायरन लगी गाड़ी से पहुंचने पर यह कार्रवाई की गई।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि नामांकन के दौरान तेज प्रताप पुलिस स्टीकर, सायरन और लाइट लगी गाड़ी से पहुंचे थे, जो आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उनकी गाड़ी पर पुलिस का लोगो और सायरन साफ दिख रहा था। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सीओ के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई।
तेज प्रताप यादव ने 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान वे अपनी दादी की तस्वीर साथ लिए नजर आए। उन्होंने कहा था कि वे उनके आशीर्वाद के साथ मैदान में उतर रहे हैं। तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा, “जब माता-पिता, दादी और गुरु का आशीर्वाद साथ हो, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। महुआ की जनता मुझे बुला रही है और मैं उनके लिए चुनाव लड़ रहा हूं।”
हालांकि, नामांकन के दौरान हुए इस नियम उल्लंघन को लेकर अब चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी उम्मीदवार को चुनावी प्रक्रिया के दौरान सरकारी प्रतीक, सायरन या पुलिस स्टीकर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर भी हलचल तेज है। महागठबंधन में अब तक सहमति नहीं बन पाई है, जबकि एनडीए खेमे में एकजुटता दिख रही है। राज्य के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जहां एनडीए एकजुट है, वहीं महागठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बिहार ने कांग्रेस के 50 साल और लालू यादव के 15 साल के शासन को देखा है, जनता अब उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।”
बिहार चुनाव 2025 में इस तरह की राजनीतिक हलचलें अब रोज़ाना बढ़ रही हैं, और तेज प्रताप यादव का यह मामला भी अब चुनावी चर्चाओं का बड़ा मुद्दा बन गया है।
इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?
