Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar election में वैभव सूर्यवंशी बने फ्यूचर वोटर आइकॉन, लोगों से मतदान की अपील

bihar election vaibhav suryavanshi future voter icon 20251020 095329 0000
0 63

लोकतंत्र के इस पर्व में हर वोट की कीमत है। बिहार चुनाव (Bihar election) के लिए चुनाव आयोग ने युवा वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर वोटर आइकॉन बनाया है। वैभव ने अपने वीडियो संदेश में लोगों से मतदान के लिए जागरूक रहने की अपील की है।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सत्ता जनता के हाथों से तय होती है। चीन या नॉर्थ कोरिया जैसे देशों में जहां एक व्यक्ति का शासन चलता है, वहीं भारत में हर पांच साल में जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। राज्य स्तर पर विधानसभा चुनाव और राष्ट्रीय स्तर पर लोकसभा चुनाव होते हैं, जिनमें लोग अपने विधायक और सांसद चुनते हैं। यही विधायक और सांसद आगे चलकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तय करते हैं।

इसलिए हर नागरिक का वोट देना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार लोग अपने वोट की अहमियत नहीं समझते और मतदान से दूर रहते हैं। इसी सोच को बदलने के लिए चुनाव आयोग लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश करता है। इसी अभियान के तहत बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने युवा वैभव सूर्यवंशी को फ्यूचर वोटर आइकॉन घोषित किया है।

चुनाव आयोग और प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वैभव सूर्यवंशी का एक प्रेरक वीडियो जारी किया है जिसमें वे लोगों से मतदान के लिए अपील करते नजर आते हैं। वीडियो में वैभव कहते हैं, “नमस्कार, मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। जब भी मैं मैदान में उतरता हूं, मेरा मकसद होता है अच्छा खेलना और अपनी टीम को जिताना। ठीक वैसे ही लोकतंत्र में आपका काम है वोट करना। इसलिए जागरूक बनें और विधानसभा चुनाव में जरूर मतदान करें। वोट करेगा बिहार, अपनी सरकार चुनेगा बिहार।”

वैभव सूर्यवंशी की उम्र अभी 18 वर्ष से कम है, इसी कारण उन्हें ‘फ्यूचर वोटर आइकॉन’ के रूप में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। उनके अलावा पंचायत सीरीज के मशहूर अभिनेता चंदन राय और सहरसा के अभिनेता पंकज झा को स्वीप आइकॉन बनाया गया है।

जिला स्तर पर भी कई अन्य प्रेरक चेहरों को शामिल किया गया है। इनमें अंतरराष्ट्रीय वुशु खिलाड़ी सौम्या आनंद, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आयुष ठाकुर, रोहतास की हॉकी खिलाड़ी ज्योति कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता तबस्सुम अली और पेंटिंग कलाकार अशोक कुमार विश्वास शामिल हैं।

इन सभी आइकॉन्स का मकसद एक ही है — बिहार के हर मतदाता तक यह संदेश पहुंचाना कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर व्यक्ति वोट करने जाएगा।

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment