Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

RJD में सियासी भूचाल: लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का राजनीति से संन्यास, परिवार से भी तोड़ा नाता!

rjd internal conflict rohini acharya quits politics breaks family ties 20251115 154158 0000
0 34

पटना: बिहार में हालिया चुनावी नतीजों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को मिली हार के बाद पार्टी के अंदर और लालू परिवार में घमासान मच गया है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है, जिससे बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है।

रोहिणी ने पोस्ट में क्या लिखा?

अपने आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर एक चौंकाने वाले पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं।” उन्होंने इस फैसले के लिए सीधे तौर पर किसी को जिम्मेदार न ठहराते हुए सारा दोष अपने ऊपर ले लिया। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में राजद के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के करीबी माने जाने वाले संजय यादव का जिक्र किया है, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।

आचार्य ने आगे लिखा, “संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।” इस पोस्ट ने पार्टी के भीतर चल रही आंतरिक कलह को सतह पर ला दिया है। यह पोस्ट इस ओर इशारा कर रहा है कि चुनावी हार के बाद पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है।

हार के बाद बढ़ी रार

लोकसभा चुनाव में सारण सीट से खुद रोहिणी आचार्य को भी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव प्रचार के दौरान वह काफी सक्रिय थीं, लेकिन नतीजों के बाद उनकी यह घोषणा लालू परिवार में एक बड़ी दरार का संकेत दे रही है। संजय यादव का नाम सामने आने से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या पार्टी के फैसलों को लेकर परिवार के सदस्यों और करीबी नेताओं के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं? फिलहाल इस मामले पर लालू परिवार या पार्टी के किसी बड़े नेता की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन रोहिणी के इस कदम ने राजद के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें – Prashant Kishor का बड़ा ऐलान: 2025 Bihar election results पर राजनीति छोड़ने की शर्त

Leave a comment