Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Rahul gandhi के बर्लिन में दिए भाषण पर बीजेपी नेता भड़के

bjp leaders reacted angrily to rahul gandhi's speech in berlin 20251223 112253 0000
0 441

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) पर तीखा हमला किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी के बर्लिन में दिए गए भाषण को लेकर उन पर आरोप लगाया है कि वे देश में अराजकता उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी के नेता प्रदीप भंडारी ने यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी अस्थिरता और अशांति को बढ़ावा देना चाहती है।

कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला

बीजेपी के नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी का एक वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी की कांग्रेस, जो भारत के खिलाफ लड़ाई से लेकर अराजकता की धमकी तक का सहारा ले रही है, अपने वैचारिक संरक्षक जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर भारतीय लोकतंत्र में अराजकता और अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है।”

बीजेपी के प्रवक्ता ने यह दावा किया कि ‘राहुल गांधी विदेश यात्रा कर भारत विरोधी शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।’ इसके अलावा, प्रदीप भंडारी ने विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘कांग्रेस को भारतीय लोकतंत्र से नफरत है और यह देश की प्रगति का भी विरोध करती है।’

इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?

Leave a comment