Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

क्रिसमस पर अस्पताल में गूंजा किलकारियों का जश्न, 47 ‘नन्हें सांता’ बने आकर्षण

Xmas Santa Babies SarikaRoy NursingHome 20251225 200213 0000
0 64

शहर के नामी चिकित्सक डॉ. सारिका राय के नर्सिंग होम में क्रिसमस के दिन एक ही दिन में 47 से अधिक नवजातों ने जन्म लिया।अस्पताल परिसर में इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए सभी नवजात शिशुओं को सांता क्लॉज की ड्रेस पहनाई गई, जिससे वार्ड में त्योहार जैसा माहौल बन गया।

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस अनोखे दृश्य को देखकर परिजन और स्टाफ भावुक भी दिखे और उत्साहित भी। नवजातों को सांता ड्रेस में देखकर कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का यादगार पल बताया।

डॉ. सारिका राय ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अपने प्रोफेशन के कारण कई बार परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाते। उन्होंने यह भी कहा कि उनका परिवार अस्पताल, यहां के मरीज और स्टाफ हैं, इसलिए वे हर त्योहार इन्हीं लोगों के साथ मिलकर मनाते हैं। क्रिसमस के मौके पर नवजातों को सांता के रूप में सजाकर खुशियां साझा करने का उद्देश्य अस्पताल के माहौल में सकारात्मकता और अपनापन बढ़ाना रहा।

इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?

Leave a comment