Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Rabri residence होने लगा खाली, एक महीने पहले मिला था नोटिस

rabri residence is being vacated a notice had been served a month ago 20251226 114959 0000
0 389

बिहार में राबड़ी आवास (Rabri residence) से छोटे-छोटे सामान हटाने का कार्य शुरू हो चुका है। गुरुवार रात को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास (राबड़ी आवास) पर छोटी गाड़ियां पहुंचीं।

इन गाड़ियों के माध्यम से सामान को गोला रोड स्थित गौशाला में स्थानांतरित किया गया। वहां से इसे अन्य स्थानों पर भेजा जाएगा।

इस कार्य के दौरान राबड़ी आवास से पेड़-पौधे सहित अन्य छोटे सामान को छोटी गाड़ियों में लादकर बाहर ले जाया गया है। काफी महत्वपूर्ण यह है कि यह प्रक्रिया तब हुई जब आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव दिल्ली में थे और तेजस्वी यादव भी इस समय पटना में मौजूद नहीं हैं। हालांकि, आरजेडी की ओर से सामान हटाने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने एक बार फिर जीत हासिल की है, जिसके परिणामस्वरूप लालू परिवार को 20 साल के लंबे समय के बाद सरकारी आवास (राबड़ी आवास) खाली करने का नोटिस मिला है। यह नोटिस बिहार भवन निर्माण विभाग ने 25 नवंबर को भेजा था। चुनाव में मिली करारी हार के बाद, लालू परिवार में विभाजन की संभावनाएं सामने आईं।

लालू यादव की बेटी रोहिणी, जिन्होंने अत्यंत दुख के साथ राबड़ी आवास छोड़ने का फैसला किया, मीडिया के समक्ष पटना एयरपोर्ट पर अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए बोलीं कि “मेरा कोई परिवार नहीं है।” उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव को विधानसभा चुनावों के पहले ही लालू यादव ने अपनी पार्टी और परिवार से अलग कर दिया था।

इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?

Leave a comment