Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Chief Justice Surya Kant का Patna visit, High Court के कई प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

chief justice surya kant visit to patna he will lay the foundation stone fo 20260102 081324 0000
0 238

Chief Justice Surya Kant Patna visit: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकान्त (Chief Justice Surya Kant) शुक्रवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर पटना आएंगे। इस दौरान, वे तीन जनवरी को पटना हाई कोर्ट (High Court) परिसर में कई महत्वपूर्ण बुनियादी संरचनाओं की आधारशिला रखेंगे।

इन संरचनाओं में एडीआर भवन, ऑडिटोरियम, प्रशासनिक ब्लॉक, मल्टी-लेवल पार्किंग, आईटी भवन, आवासीय परिसर और अस्पताल भवन शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश पटना हाई कोर्ट की इन-हाउस प्रोग्रामर टीम द्वारा विकसित ‘ई-एसीआर न्याय’ प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी करेंगे।

न्यायाधीशों के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस का उद्घाटन

यह प्लेटफॉर्म एक सुरक्षित, तकनीक-आधारित प्रणाली है जो न्यायिक अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट को संकलित करने में मदद करेगा।

जस्टिस सूर्यकांत गया में न्यायाधीशों के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे और पटना जिले के पोठही, पुनपुन प्रखंड में स्थित बिहार न्यायिक अकादमी के नए परिसर के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह में हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, सुधीर सिंह, सहित अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि लगभग 302.56 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 46,675 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रस्तावित इन परियोजनाओं के जरिए न्यायालयीन अवसंरचना का विस्तार, न्यायिक दक्षता और आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पटना के मीठापुर में

शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे पटना के मीठापुर में स्थित चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दीक्षा समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश सुधीर सिंह करेंगे, जो इस विश्वविद्यालय के चांसलर भी हैं।

इसे भी पढ़ें – National Youth Congress शुरू करेगी ‘अरावली सत्याग्रह’, गुजरात से शुरू होकर दिल्ली में होगी खत्म

Leave a comment