Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

2026 में होने वाले 5 Assembly elections के लिए Congress करेगी कमबैक! प्रियंका गांधी संभालेंगी की कमान

congress party will make comeback 5 assembly elections held in 2026 priyank 20260104 092000 0000
0 494

कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को Kerala, Assam, Tamil Nadu, West Bengal और Puducherry के इन 5 विधानसभा चुनावों (5 Assembly elections) के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया। असम के लिए गठित इस कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा को सौंपी गई है।

कांग्रेस की कमबैक तैयारी

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि असम की स्क्रीनिंग कमेटी में प्रियंका गांधी के साथ सप्तगिरि उलाका, इमरान मसूद और श्रीवेला प्रसाद को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में केरल के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सैयद नासिर हुसैन, नीरज डांगी और अभिषेक दत्त को शामिल किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस कमेटी में यशोमती ठाकुर, जी सी चंद्रशेखर और अनिल कुमार यादव भी सदस्यों के रूप में शामिल हैं।

स्क्रीनिंग कमेटी में उम्मीदवारों के नामों का चयन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद को पश्चिम बंगाल के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इस कमेटी में मोहम्मद जावेद, ममता देवी और बी.पी. सिंह को भी शामिल किया गया है।

स्क्रीनिंग कमेटी उन उम्मीदवारों के नामों की चयन प्रक्रिया करती है जो विभिन्न सीटों पर टिकट के लिए दावेदारी करते हैं। ये नाम बाद में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाते हैं, जहां से अंतिम उम्मीदवारों के नाम पर स्वीकृति दी जाती है।

इस साल मार्च-अप्रैल में केरल, असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। कांग्रेस 2026 में होने वाले इन चुनावों के माध्यम से वापसी की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें – BJP महिला सशक्तिकरण मंत्री Rekha Arya के पति का बेतुका बयान, Bihar में 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां

Leave a comment