Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

BJP कैबिनेट मंत्री Rekha Arya के पति पर कोर्ट में परिवारवाद दायर, बिहार की बेटियों का लगाया था कीमत

case of nepotism has been filed in court against the husband of bjp cabinet 20260104 093742 0000
0 106

उत्तराखंड की भाजपा (BJP) नेता और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या (Rekha Arya) के पति, गिरधारी लाल साहू, के खिलाफ एक विवादित बयान को लेकर न्यायालय में शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने प्रस्तुत की है।

बिहार की लड़कियां सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये में शादी के लिए उपलब्ध

उनका आरोप है कि गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे युवाओं से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में वे यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जो लोग शादी करने में असमर्थ हैं, उनके लिए बिहार से लड़कियों को लाना संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की लड़कियां सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं।

इस वीडियो के वायरल होते ही बिहार में इसकी तीव्र प्रतिक्रिया सामने आई है। जहां एक ओर बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वतः ही मामलों का संज्ञान लेते हुए गिरधारी लाल साहू को नोटिस जारी किया, वहीं अब इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

परिवादी सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि यह बयान न केवल बिहार की महिलाओं और लड़कियों का अपमान करता है, बल्कि पूरे राज्य की सामाजिक मर्यादा को भी नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो में बिहार की लड़कियों को शादी और अन्य कार्यों के लिए 20 से 25 हजार रुपये में उपलब्ध बताया जाना अत्यंत आपत्तिजनक है।

इसे भी पढ़ें – BJP महिला सशक्तिकरण मंत्री Rekha Arya के पति का बेतुका बयान, Bihar में 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां

Leave a comment