Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Nitish government ने मांगे सुझाव, घर बैठे होगा बुजुर्गों का इलाज

nitish government has sought suggestions elderly people will receive treatm 20260104 094635 0000
0 223

बिहार के नीतीश सरकार (Nitish government) ने राज्य को देश के प्रमुख विकसित राज्यों की सूची में शामिल करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का परिचय दिया है। उन्होंने 2025 से 2030 तक के समय को बिहार के उज्ज्वल भविष्य की नींव मानते हुए ‘सात निश्चय-3’ कार्यक्रमों की घोषणा की है।

नीतीश गंभीर प्रयास शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 को जब से उनकी सरकार सत्ता में आई है, तब से उन्होंने न्याय और विकास के सिद्धांत पर काम करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयास किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पूरे बिहार को अपने परिवार के रूप में देखा है और सभी लोगों की गरिमा एवं सम्मान का ध्यान रखा है। अब राज्य में सभी वर्ग के लोग सहजता और सम्मान के साथ अपनी जिंदगी बिता सकें, इसके लिए उन्होंने गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं।

नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि 2025 से 2030 के बीच बिहार को देश के सबसे विकसित राज्यों की सूची में शामिल करने के लिए सात निश्चय-3 कार्यक्रमों को लागू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सातवें निश्चय, ‘सबका सम्मान-जीवन आसान’ का मुख्य उद्देश्य है राज्य के सभी निवासियों के जीवन में आने वाली समस्याओं को कम करना और उनकी दिनचर्या को और सहज बनाना।

वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं घर पर

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि उनका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जाएं। इसमें नर्सिंग सहायता, घरेलू पैथोलॉजी परीक्षण, रक्तचाप की जांच, ईसीजी और फिजियोथेरेपी जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके साथ ही, आपातकालीन स्थितियों में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं घर पर ही मिलें, इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें – BJP महिला सशक्तिकरण मंत्री Rekha Arya के पति का बेतुका बयान, Bihar में 20-25 हजार में मिलती हैं लड़कियां

Leave a comment