Sen your news articles to publish at [email protected]
दूषित जल पीने से मौत का सिलसिला जारी, अबतक 3300 से ज्यादा लोग बीमार
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल के कारण मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में रविवार को 22वीं मौत की पुष्टि हुई। एमवाय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती 59 वर्षीय कमला बाई, जो भागीरथपुरा की निवासी थीं, ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
यहां यह जान लेना जरूरी है कि दूषित पेयजल के कारण 3300 से अधिक लोग बीमार पड़ चुके हैं, जिनमें से कई अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं। मकान मालिक मनोज कुमार का कहना है कि कमला बाई और उनके पति तुलसीराम ने लगभग एक माह पूर्व उनकी बस्ती में किराए पर कमरा लिया था। दोनों पति-पत्नी मजदूरी करके अपना गुजारा कर रहे थे। 6 जनवरी को कमला बाई को उल्टी और दस्त की समस्या पैदा हुई, जिससे उनके परिजन उन्हें संजीवनी क्लीनिक ले गए। वहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार और दवाइयां दी गईं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में पहुंची और मरीज को ओआरएस तथा कुछ दवाएं प्रदान कीं, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। सात जनवरी को परिजनों ने उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया। हालांकि कई प्रयासों के बाद, नौ जनवरी की सुबह कमलाबाई ने अंतिम सांस ली।
अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि मृतका क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थीं। उन्हें डायलिसिस कराने की सलाह दी गई थी, लेकिन इसका पालन नियमित रूप से नहीं किया गया। चिकित्सकीय दृष्टिकोण से, इसे दूषित पानी से जुड़े किसी आउटब्रेक से संबंधित नहीं माना जा सकता। फिर भी, स्थिति को स्पष्ट करने के लिए शव का परीक्षण किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य
