Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar Virat Ramayana Temple: विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की प्रक्रिया शुरू, सीएम नीतीश भी होंगे शामिल

bihar virat ramayana temple process of installation of world largest shivli 20260117 105730 0000
0 356

Bihar Virat Ramayana Temple: बिहार की पवित्र भूमि पर आज आस्था, भक्ति और अध्यात्म का अनुपम संगम हो रहा है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में स्थित कैथवलिया के विराट रामायण मंदिर में शनिवार को विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस विशेष अवसर को लेकर मंदिर परिसर एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी तत्परता के साथ तैयार हैं। हर दिशा में “हर-हर महादेव” का जयकारा सुनाई दे रहा है और शिवभक्ति का वातावरण अद्वितीय बनाया हुआ है।

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनकी उपस्थिति में होंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी पूजा-अर्चना में हिस्सा लेंगे। इस आध्यात्मिक महायज्ञ में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, साथ ही कई अन्य मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल होंगे। सुबह 8:30 से 10 बजे तक, वाराणसी और अयोध्या से आए विद्वान पंडित वैदिक मंत्रों का जाप करते हुए पूजा करेंगे। गंगा और अन्य आठ पवित्र नदियों के जल से जलाभिषेक किया जाएगा, जिससे पूरा परिसर शिवमय हो जाएगा।

शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए 18 फीट लंबी एक विशेष माला

पूजन के बाद सहस्त्रलिंगम शिवलिंग की स्थापना की प्रक्रिया आरंभ होगी। इसके लिए कंबोडिया और कोलकाता से विशेष प्रकार के फूल मंगवाए गए हैं। गुलाब, गेंदा और गुलदाउदी से सजे ट्रक पहले ही मंदिर पहुंच चुके हैं। शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए 18 फीट लंबी एक विशेष माला तैयार की गई है, जिसमें फूलों के साथ भांग, धतूरा और बेलपत्र शामिल किए गए हैं, जो भगवान भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय माने जाते हैं।

शिवलिंग की स्थापना एक साधारण कार्य नहीं है। इसे स्थापित करने के लिए राजस्थान और भोपाल से लाई गई 750 टन क्षमता वाली दो विशाल क्रेनों का उपयोग किया जाएगा। इसके तकनीकी पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने ली है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। भारी वाहनों पर नो एंट्री, ट्रैफिक डायवर्जन और हर जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

17 जनवरी, माघ कृष्ण चतुर्दशी के दिन शिवलिंग की प्रतिष्ठा की जा रही है, जो शिवरात्रि के समान पुण्यकारी माना जाता है। तमिलनाडु के महाबलीपुरम में निर्मित यह शिवलिंग 33 फीट ऊंचा और 210 मीट्रिक टन वजनी है।

इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य

Leave a comment