Sen your news articles to publish at [email protected]
SIT ने NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत का रिपोर्ट DGP को सौंपी, महत्वपूर्ण सबूत मिले
नीट (NEET) की तैयारी कर रही एक छात्रा की रहस्यमयी मौत का मामला अब एक महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुका है। इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी पूरी जांच रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (DGP) को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, SIT ने पटना, जहानाबाद, हॉस्टल और अस्पताल से प्राप्त सभी महत्वपूर्ण CCTV फुटेज को भी मुख्यालय को भेज दिया है।
SIT ने जांच करते समय जहानाबाद में एक छात्रा के निवास से रेलवे स्टेशन तक स्थापित 40 से अधिक CCTV कैमरों के वीडियो फुटेज की बारीकी से जांच की है। इन फुटेज के आधार पर छात्रा की गतिविधियों को विभिन्न समयों पर रिकॉर्ड किया गया है। चयनित फुटेज को टीम ने एक क्रमबद्ध तरीके से एक पेन ड्राइव में सहेज लिया है। यह माना जा रहा है कि इसी आधार पर छात्रा की अंतिम गतिविधियों की एक संपूर्ण टाइमलाइन तैयार की गई है, जिससे उसकी मौत के रहस्य को सुलझाने में मदद मिल रही है।
पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत मिले
NEET की एक छात्रा की मौत की जांच के सिलसिले में विशेष जांच दल (SIT) ने 15 से अधिक लोगों से सवाल-जवाब किए हैं। गुरुवार को भी छात्रा के तीन नजदीकी दोस्तों से पूछताछ हुई, जिन्हें आवश्यक जानकारी लेने के बाद छोड़ दिया गया। मामले की संवेदनशीलता के कारण इनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, जांच से जुड़े स्रोतों का कहना है कि पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिन्हें अब जांच रिपोर्ट में शामिल किया गया है।
हालांकि, अभी भी FSL रिपोर्ट और एम्स की समीक्षा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वर्तमान में SIT अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों रिपोर्टों के आने के बाद छात्रा की मृत्यु के असली कारण का पता लग जाएगा। जांच टीम का कहना है कि इस मामले का रहस्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही पूरे मामले को आधिकारिक रूप से सामने लाया जाएगा।
रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (DGP) तक पहुँच चुकी
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (SIT) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में अब तक के सभी जांच प्रक्रियाओं, पूछताछ, मिल चुके सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों का विस्तार से विवरण दिया गया है। आज 23 जनवरी है, और उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक पुलिस मुख्यालय में पूरे मामले पर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। छात्रा की मृत्यु को लेकर शुरू से ही कई सवाल उठते रहे हैं, जिसने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा की है। अब SIT की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक (DGP) तक पहुँच चुकी है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इस रहस्यमय मौत की पहेली जल्द ही सुलझा ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य
