Sen your news articles to publish at [email protected]
INDIA-NEPAL HYDROELECTRIC PLANT: पीएम नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे पर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट सहित कई समझौतों पर मुहर लग गई। पीएम मोदी अपने पाँचवें दोरे में गौतम बुद्ध की जयंती पर लुंबिनी में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
INDIA-NEPAL HYDROELECTRIC PLANT: पीएम नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे पर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट सहित कई समझौतों पर मुहर लग गई। पीएम मोदी अपने पाँचवें दोरे में गौतम बुद्ध की जयंती पर लुंबिनी में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बताया कि इस दौरे में दोनों देशों के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। जिनमें से 695 मेगावॉट वाले हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट का एग्रीमेंट शामिल है।
इस समझौते के जरिए भारत नेपाल के साथ मिलकर पॉवर प्लांट लगाकर प्रचुर मात्रा में बिजली पैदा करेगा। इस बिजली का उपयोग नेपाल घरेलू उपयोग के साथ भारत को निर्यात करने में भी करेगा।
भारत नेपाल के साथ द्विपक्षीय समझौते के सहारे अपने पड़ोसी देश से अपना संबंध और मधुर करना चाहता है। गौर करें तो चीन अपनी शातिर चालों के साथ भारतीय उपमहाद्वीप में अपना प्रभुत्व बढ़ाने की फिराक में लगा हुआ है।
इस पॉवर प्लांट से नेपाल को उसके घरेलू उपयोग के लिए फ्री में 152 मेगावॉट बिजली मिलेगी। और बाकी बिजली में से 51 प्रतिशत बिजली भारतीय कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम को मिलेगा। वहीं 49 फीसदी बिजली नेपाल इलेक्ट्रीसिटी अथॉरिटी को मिलेगा। इसी के साथ भारत और नेपाल के बीच अन्य समझौतों पर दस्तखत हुए हैं।
इससे पहले पीएम मोदी गौतम बुद्ध की जयंती पर लुंबिनी में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों में और मिठास पैदा होगी। साथ ही दोनों देशों को पॉवर की समस्या से भी निजात मिलेगी।