Sen your news articles to publish at [email protected]
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) तो गरीबों और जरुरतमंदो के मसीहा हैं। उनसे कोई भी जरुरतमंद इंसान मदद मांगता है तो उसकी जरुर सहायता करते हैं। अब बिहार के नालंदा में रहने वाले सोनू कुमार की फरियाद सोनू सूद ने सुनी और उसे पूरा भी किया। सोनू सूद तक जैसे ही सोनू की फरियाद पहुंची उन्होंने उसका एडमिशन बिहटा केआईडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करवा दिया। इस स्कूल में हॉस्टल भी अब सोनू कुमार की पढ़ाई का 12वीं क्लास तक का पूरा खर्चा सोनू सूद उठायेंगे।
सोनू ने सोनू की सुन ली भाई 😂
स्कूल का बस्ता बांधिए❣️
आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गयी है🙏
IDEAL INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL BIHTA (PATNA)@SoodFoundation https://t.co/aL9EJr9TVs— sonu sood (@SonuSood) May 18, 2022
खुद सोनू सूद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है।” सोनू सूद ने ये भी जानकारी दी कि सोनू कुमार का एडमिशन बिहटा केआईडियल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में करवा दिया। सोनू सूद के इस काम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। सोनू सूद ने फैंस के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, बिहार में दिल बसता है।
बता दें कि नालंदा का रहने वाला 11 साल का बच्चा सोनू कुमार उसी वक्त से चर्चा में बना हुआ है जब उसने बिहार के मुख्यमंत्री के सामने अपनी पढ़ाई और बिहार में बिक रहे शराब को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। इसके बाद से ही सोनू सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब तक कई नेता सोनू कुमार से मिलने भी जा चुके हैं। वहीं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पप्पू यादव सहित तेज प्रताप यादव ने भी सोनू से फोन पर बात की।
सोनू सभी नेताओं अपनी पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था की मांग करता रहा लेकिन किसी नेता ने उसकी नहीं सुनी। भरोसा सब नेता ने दिलवाया कि उसकी पढ़ाई का भार उठायेंगे लेकिन कुछ कर नहीं पाये। आखिरकार अभिनेता सोनू सूद ने सोनू कुमार की फरियाद को सुना और उसका एडमिशन एक बड़े स्कूल में करवाया।