Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar School Summer Vacations:इन दिनों बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में भयंकर गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए नए आदेश के अनुसार, 23 मई से लेकर 14 जून तक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। अब छात्रों को 21 मई तक ही स्कूल जाना है। 23 मई से छुट्टी होने के बाद भीषण गर्मी की मार झेल रहे स्कूली बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं गर्मी की स्थिति को देखते हुए छुट्टियां बढ़ायी जा सकती है।
यूं तो राज्य के तमाम स्कूलें इस वक्त मॉर्निंग चल रही हैं। वहीं कई स्कूलों में तो गर्मी छुट्टियां पड़ भी चुकी है। राज्य सरकार की ओर से 23 दिनों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बात की जानकारी देते हुए पत्र जारी करते हुए दी गई है। उक्त पत्र राज्य के सभी जिलों के डीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया जाएगा। बीते दिनों ही शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा था कि बच्चों के स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर पढ़ाई भी नहीं करवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि गर्मी और तापमान के बढ़ने का आकलन किया जा रहा है।
इन दिनों राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। अधिकतर जिलो में 40 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान है। विशेष रुप से दक्षिण बिहार के जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। वहीं उत्तर बिहार में ही गर्मी का रौद्र रूप देखा जा रहा है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी राज्यवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है।