Sen your news articles to publish at [email protected]
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता तोड़कर सुनील जाखड़ ने अब बीजेपी (Bjp) का दामन थाम लिया है। आज उन्हें दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी की सदस्यता दिलायी। इस खास मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, मैं सुनील जाखड़ का भारतीय जनता पार्टी में दिल से स्वागत करता हूं। सुनील जाखड़ एक अनुभवी राजनीतिक नेता हैं जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के दौरान अपने लिए एक नाम बनाया। मुझे पूरा विश्वास है कि वह पंजाब में पार्टी को मजबूत करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगे।
सुनील जाखड़ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष बलराम जाखड़ के बेटे हैं। सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ फिलहाल कांग्रेस में ही हैं, जो अबोहर से विधायक भी हैं। सुनील जाखड़ ने साल 2002 से 2017 तक अबोहर निर्वाचन क्षेत्र से लगातार विधायक का चुनाव जीता। साल 2017 में अबोहर से विधानसभा चुनाव में सुनील जाखड़ को बीजेपी प्रत्याशी से हार मिली थी। इसके बाद सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद साल 2017 में उन्होंने गुरदासपुर लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ा। 2017 में जाखड़ को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साल 2019 में सुनील जाखड़ ने फिर गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था लेकन वो हार गए थे।
बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुनील जाखड़ ने ये ऐलान किया था कि वो कांग्रेस से अपना रिश्ता तोड़ रहे हैं। कांग्रेस के चिंतन शिविर के पहले ही दिन उन्होंने भावुक बयान जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
दरअसल, सुनील जाखड़ पार्टी हाईकमान से काफी नाराज थे। विधानसभा चुनाव से पहले जब हाईकमान ने सुनील जाखड़ को प्रदेश प्रधान पद से हटाकर नवजोत सिद्धू को पार्टी की कमान सौंपी थी, तब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का भरोसा दिलाया गया था। सुनील जाखड़ ने उस वक्त तो शांति से पद छोड़ दिया लेकिन उसके बाद नए मुख्यमंत्री की दौड़ से भी उन्हें बाहर कर दिया गया। विधानसभा चुनाव में पार्टी की जो हालत हुई, उसके बाद से जाखड़ ने कांग्रेस को अलविदा कहना ही बेहतर समझा।