Sen your news articles to publish at [email protected]
Bhool Bhulaiyaa 2:कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों यूथ जनेरेशन के फवरेट एक्टर बने हुए हैं। उनके लिए फैंस क्रेजी रहते हैं। कार्तिक ने ये साबित कर दिया है कि वो बेहतरीन अभिनेता हैं। हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू अभिनीत इस हॉरर- कॉमेडी फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।
View this post on Instagram
भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) पहले दिन 14 करोड़ के लगभग की कमाई की है और इसी के साथ यह कार्तिक आर्यन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। कार्तिक की भूल भुलैया 2 को देशभर में तकरीबन 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। फिल्म को लेकर पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक आर्यन की ये फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में बिजनेस करेगी, अंदाजा जो था कि फिल्म 11 करोड़ के आसपास कमाई करेगी लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ ने रिकॉर्ड बनाते हुए पहले दिन ही उम्मीद से आगे निकल गई।
View this post on Instagram
साल 2022 की भी कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) की बड़ी ओपनर फिल्म रही। कार्तिक ने अपनी इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अजय देवगन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक कार्तिक ने ओपनिंग कलेक्शन के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया है।