Sen your news articles to publish at [email protected]
पटना: बिहार में बारिश और व्रजपात कहकर बनकर आया है। बीते 24 घंटे में बस कुछ देर तक हुई बारिश और व्रजपात ने राज्य में 33 लोगों की जान ले ली है। बिहार के 16 जिलों में बारिश ने लोगों ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नीतीश सरकार की ओर से जिन लोगों के परिजन की मौत इस प्राकृत्तिक आपदा में हो गई है उन्हें 4-4 लाख रुपये की आर्थिक राशि दी जायेगी।
राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने तथा आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 20, 2022
सीएम नीतीश कुमार ने आंधी-वज्रपात से घरों और फसलों को हुए नुकसान का आंकलन करके प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। सीएम ने तमाम जिलों के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि आंधी के कारण पेड़ गिरने से कहीं आवागमन बाधित हुआ है तो उसे तुरंत शुरू करवायें।
(2/2) लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 20, 2022
साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।
आपको बता दें कि बीते गुरुवार को आंधी और वज्रपात से भागलपुर में 7, मुजफ्फरपुर में 6, सारण में 3, लखीसराय में 3, मुंगेर में 2, समस्तीपुर में 2, जहानाबाद, खगड़िया, नालंदा, पूर्णिया, बांका, बेगूसराय, अररिया, जमुई, कटिहार और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
मौसम विभाग की ओर से आज बिहार के 38 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन, वज्रपात और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।