Sen your news articles to publish at [email protected]
एक दिन बारिश में जल मग्न हुई दिल्ली, भारी ट्रैफिक में फंसे लोग, 19 फ्लाइट्स डायवर्ट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को तपती गर्मी से राहत तो दिला दी वहीं दूसरी ओर बड़ी परेशानियां भी खड़ी कर दी है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है जिसकी वजह से आईटीओ जंक्शन जैसी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारों में यात्रियों को फंसना पड़ गया। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और आंधी के कारण कुछ पेड़ भी उखड़ गए। दिल्ली छावनी क्षेत्र के पास गिरे एक बड़े पेड़ ने दोनों ओर से यातायात बाधित हो गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
Delhi | Pul Prahladpur underpass inundated following heavy rain in the national capital pic.twitter.com/pK5W7AZ7rx
— ANI (@ANI) May 23, 2022
साथ ही बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ। तेज हवाओं और आंधी के बीच हुई बारिश के चलते 19 उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया। जबकि 100 से ज्यादा फ्लाउट्स देर से पहुंची। एयरपोर्ट के अधिकारी ने जानकारी दी कि यह काफी हद तक खराब मौसम के कारण था, जिसमें बारिश और तेज हवाओं ने हवाई अड्डे को प्रभावित किया था। तेज हवाएं विशेष रूप से आंधी के दौरान विमानों को उतारना मुश्किल बना सकती हैं।
तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर पेड़ गिरने की शिकायत लोगों ने कंट्रोल रूम को दी। दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत के साथ-साथ एनसीआर के ज्यादातर जगहों पर आंधी के चलते पेड़ सड़कों पर गिरे।
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि आज दिन भर मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मंगलवार को बारिश और हवा कम होगी लेकिन रुक-रुक कर बारिश आती रहेगी।