Sen your news articles to publish at [email protected]
जापान के टोक्यो में जारी क्वाड सम्मेलन में रुस और यूक्रेन के बीच जारी महायुद्ध का भी जिक्र हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, यूक्रेन संकट क्षेत्रीय नहीं वैश्विक संकट बन चुका है। यूक्रेन की तबाही में रुस जिम्मेदार है। दोनों देशो के बीच जारी महायुद्ध से वैश्विक संकट खड़ा हो गया है।
US will be a strong, steady & enduring partner in Indo-Pacific. We are Indo-Pacific powers. As long as Russia continues the war, we are going to be partners and lead a global response. We stay together for the shared values & vision we have: US Pres Joe Biden at Quad Leaders’meet pic.twitter.com/Mu9DJXQmDb
— ANI (@ANI) May 24, 2022
बाइडेन ने कहा, अमेरिका एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए अपने करीबी घरेलू भागीदारों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि रूस का यूक्रेन पर हमला केवल अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के मूलभूत सिद्धांतों के उन लक्ष्यों के महत्व को बढ़ाता है।
उन्होंने कहा, ‘हम साझा मूल्यों और हमारे पास मौजूद विजन के लिए हम एक साथ हैं। क्वाड के पास आगे बहुत काम है। इस क्षेत्र को शांतिपूर्ण और स्थिर रखने, इस महामारी से निपटने और इसके बाद जलवायु संकट को दूर करने के लिए हमारे पास बहुत काम है। इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे।
बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट के लिए एक साथ इकट्ठा हुए।