Sen your news articles to publish at [email protected]
CONGRESS TASK FORCE 2024: अगले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने टॉस्क फोर्स 2024 का गठन कर उदयपुर में संपन्न हुए नव संकल्प शिविर के संकल्पों को तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया। इसी के साथ सोनिया गाँधी ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और भारत जोड़ो मिशन के लिए भी एक कमेटी बना दी।
CONGRESS TASK FORCE 2024: अगले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी टॉस्क फोर्स 2024 का गठन कर उदयपुर में संपन्न हुए नव संकल्प शिविर के संकल्पों को तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया। इसी के साथ सोनिया गाँधी ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और भारत जोड़ो मिशन के लिए भी एक कमेटी बना दी। इन कमेटियों के जरिए काँग्रेस ना सिर्फ पार्टी के भीतर बल्कि देश की समस्याओं पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करेगी।
सोनिया गाँधी ने हाल में उदयपुर में संपन्न हुए नव संकल्प चिंतन शिविर के निर्णयों को लागू करने के लिए तीन महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन कर दिया है।
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए टॉस्क फोर्स 2024 बनाया है। इस ग्रुप में पी चिंदंबरम , प्रियंका गाँधी , जयराम रमेश , केसी वेणुगोपाल , मुकुल वासनिक , अजय माकन , सुनील कोनूवेलू और रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया गया। ये कमेटी संगठन , कम्युनिकेशन , मीडिया , आउटरीच , फिनांस और इलेक्शन मैनेजमेंट को ध्यान केंद्रित कर काम करेगा।
पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप की अध्यक्षता खुद सोनिया गाँधी करेंगी। इस ग्रुप में सोनिया के अलावा, राहुल गाँधी , दिग्विजय सिंह , अंबिका सोनी , मल्लिकार्जुन खड़गे , के सी वेणुगोपाल , गुलाम नबी आजाद , आनंद शर्मा और जितेंद्र सिंह को शामिल किया गया है। ये ग्रुप केंद्र और राज्य के लिए अलग-अलग काम करेगा।
इसके साथ ही सेंट्रल प्लानिंग ग्रुप फॉर कोऑर्डीनेशन कमेटी फॉर भारत जोड़ो यात्रा भी बनाई जाएगी। इस कमेटी की अध्यक्षता दिग्विजय सिंह करेंगे। इसमें शशि थरूर और सचिन पायलट, रवनीत सिंह बिट्टू, के जॉर्ज, जोथी मणि, प्रद्युत बोरदलाई, जीतू पटवारी और सलीम अहमद जैसे नेता भी होंगे। ये कमेटी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा को अपने अंजाम तक पहुँचाएगी। इसके जरिए लोकसभा 2024 चुनाव अभियान की शुरुआत होगी। ये यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किमी पाँच से छह महीने तक चलेगी।