Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

IPL 2022 QUALIFIER 1: राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में

राजस्थान रॉयल्स अब क्वॉलीफायर 2 में एलीमिनेटर के विजेता के साथ खेलेगा

0 302

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

IPL 2022 QUALIFIER 1: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए क्वॉलीफायर 1 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में पहुँच गया। वहीं हार के बावजूद टॉप टू की टीम होने के नाते राजस्थान रॉयल्स को एक मौका और मिलेगा। अब आरआर की टीम एलीमिनेटर के विजेता से क्वॉलीफायर मुकाबले में 27 मई को भिड़ेगा। एलीमिनेटर मुकाबला 25 मई को आरसीबी और एलएसजी के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

IPL 2022 QUALIFIER 1: कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए क्वॉलीफायर 1 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल के फाइनल में पहुँच गया। वहीं हार के बावजूद टॉप टू की टीम होने के नाते राजस्थान रॉयल्स को एक मौका और मिलेगा। अब आरआर की टीम एलीमिनेटर के विजेता से क्वॉलीफायर मुकाबले में 27 मई को भिड़ेगा। एलीमिनेटर मुकाबला 25 मई को आरसीबी और एलएसजी के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

IPL 2022 QUALIFIER 1: आईपीएल 2022 के क्वॉलीफायर 1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के 188 रन का स्कोर 7 विकेट खोकर बना लिया। गुजरात टाइटंस ने तीन गेंद पहले ही मैच जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स के 188 रनों का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम के ओपनर ऋद्धिमान साहा बगैर खाता खोले ट्रेंट बोल्ट के शिकार बने। शुभमन गिल एक छक्के और 5 चौके की मदद से 35 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 गेंदों में छह चौकों की सहायता से 35 रन बनाए। डि मिलर ने 68 रन की नाबाद पारी खेली। अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी। प्रसिद्ध कृष्णा बॉलर थे। मिलर ने लगातार तीन छक्के मारकर तीन गेंद रहते ही मैच को जिता दिया। डेविड मिलर ने 38 गेंदों पर पाँच छक्के और तीन चौके की मदद से अविजित 68 ठोंके। वही कप्तान हार्दिक पाण्डया ने 40 रन बनाए और अंत तक नॉटआउट रहे।

ipl 2022 qualifier 1-gujarat titans win
photo credit:bcci

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए किया था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। जोस बटलर ने 56 गेंदों में दो छ्क्कों और 12 चौकों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ जोस बटलर ने इस टूर्नामेंट में 700 रन का आँकड़ा भी पार किया।

जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में अब तक 15 मैचौं में सर्वाधिक रन बनाते हुए 716 रन बना चुके हैं। बटलर की इस पारी में तीन शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। बटलर का अब तक का ये औसत 51.29 रन का है। इसके साथ ही बटलर ने 148.34 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

कप्तान संजू सैंम्सन ने 26 गेंदों में तीन छक्कों और पाँच चौकों की मदद से 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसी के साथ देवदत्त पडिक्कल ने 20 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से 28 रन की उपयोगी पारी खेली।

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, यश दयाल, रविश्रीनिवास साई किशोर और हार्दिक पाण्डया को 1-1 विकेट हासिल हुए।

बता दें कि एलीमिनेटर का मुकाबला कल यानि कि 25 मई को कोलकाता के ही ईडन गार्डन में होगा। ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलौर के बीच होगा।

इसके बाद क्वॉलीफायर 2 के मैच में एलीमिनेटर की विजेता टीम क्वॉलीफायर 1 की हारी टीम राजस्थन रॉयल्स 27 मई को गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी। फाइनल मुकाबले में अहमदाबाद स्टेडियम में 29 मई को गुजरात टाइटंस और क्वॉलीफायर 2 की टीम भिड़ेगी। फाइनल के विजेता को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off