Sen your news articles to publish at [email protected]
अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) में मंदिर होने के दावे के बाद बढ़ाई गयी सुरक्षा
ख्वाजा साहब की दरगाह में बढ़ाई गई सुरक्षा
अजमेर: ख्वाजा साहब (Ajmer Sharif Dargah) की दरगाह में हिंदू मंदिर होने के दावे के बाद जिला और प्रशासन में हडकंप मच गया है। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार की ओर ये दावा किया गया है जिसके बाद दरगाह में सुरक्षा बढ़ाई गई है। संगठन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर जांच की मांग की है।
महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारियों के द्वारा एक तस्वीर भेजी गई है, जिस तस्वीर में अजमेर शरीफ की दरगाह की खिड़कियों पर स्वास्तिक के चिन्ह बने हुए हैं। राजवर्धन सिंह परमार ये दावा कर रहे हैं कि अजमेर की हजरत ख़्वाजा गरीब नवाज दरगाह एक शिव मंदिर था जिसे दरगाह बना दिया गया। ये जांच का विषय है, दरगाह की जांच की जानी चाहिए। राजवर्धन सिंह परमार का कहना है कि 7 दिन में यदि सर्वेक्षण नहीं हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। इस पत्र की प्रतिलिपि संगठन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल कलराज मिश्र, केंद्रीय मंत्री गंगापुरम किशन रेड्डी, अर्जुन मेघवाल को भी भेजी है।
नए दावे के बाद अजमेर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। दरगाह की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है और आला अधिकारी भी दरगाह का दौरा कर रहे हैं। दरगाह के चारों ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। तमाम गतिविधि पर नजर रखने के लिए जहां एएसपी वैभव शर्मा के साथ सीओ दरगाह रामअवतार चौधरी, क्रिश्चियनगंज थानाप्रभारी डॉ. रवीशकुमार सामरिया, दरगाह थानाप्रभारी दलबीरसिंह फौजदार, सीआईडी से निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार, पटवारी पूरे दिन मौजूद रहे।