Sen your news articles to publish at [email protected]
मुंबई: इन दिनों महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर आंदोलन जारी है। ये विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि लाउडस्पीकर हटने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने एक बार फिर से ऐलान कर दिया कि जिन मस्जिदों में लाउडस्पीकर नहीं हटाया जायेगा वहां हनुमान चालीसा का पाठ होगा। यह धार्मिक विषय नहीं है बल्कि समाजिक विषय यदि इसको धार्मिक रंग दिया जाएगा तो हम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।
ठाकरे ने कहा कि मेरा कहना है कि सभी गैर-कानूनी लाउडस्पीकर को मस्जिदों से हटाया जाना चाहिए। जब उन्हें हटाया नहीं जायेगा तब तक हम हमारा आंदोलन जारी रखेंगे। हम केवल राज्य में शांति चाहते हैं। पुलिस राज्य के उन 135 मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने आज सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। आप केवल हमारे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
राज ठाकरे ने आगे कहा कि ये आंदोलन केवल मस्जिदों के लिए नहीं है बल्कि उन मंदिरों के लिए भी है, जो गैर-कानूनी लाउडस्पीकर चला रहे हैं। मैंने पहले ही ये साफ कर दिया है कि ये मुद्दा धार्मिक नहीं बल्कि समाजिक मुद्दा है।
मुंबई में 90 प्रतिशत मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं हुआ। मुझे खुशी है कि मस्जिदों ने हमारी बात मानी, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देना चाहते हैं। लेकिन जिन्होंने हमारी बात नहीं मानी है तो जब तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाये जाते हैं तब तक हम अजान के वक्त मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ जारी रखेंगे।