Sen your news articles to publish at [email protected]
IPL 2022: शुक्रवार को अहमदाबाद के के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( Royal Challengers Bangalore) को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की जीत के असली हीरो रहे जोस बटलर (Jos Buttler)। जोस बटलर (Jos Buttler) ने 60 गेंद में नाबाद 112 रनों की पारी खेली। इस दौरान बटलर ने अपने बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के जड़े। इस धमाकेदार पारी के लिए जोस बटलर (Jos Buttler) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सोशल मीडिया पर जोस बटलर (Jos Buttler)की जमकर तारीफ की जा रही है।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को बड़ी जीत दिलाने वाले जोस बटलर (Jos Buttler)का अब बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस सीजन मैं काफी कम उम्मीदों के साथ आया था, लेकिन मेरी एनर्जी में कमी नहीं थी। मैंने फाइनल मैच खेला शानदार अनुभव होगा। इस सीजन के बीच में दबाव महसूस कर रहा था, तकरीबन 1 हफ्ते पहले अपने आसपास के लोगों को बताया भी था। उन लोगों ने मेरी मदद की जिसके बाद मैं बेहतर माइंडसेट के साथ कोलकाता गया। उन्होंने कहा, कभी-कभी हालात मेरे अनुकूल नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में गलत शॉट मारकर आउट हो जाता हूं।
लेकिन कुमार संगकारा ने मेरे से कहा कि आप जितना ज्यादा वक्त विकेट पर बिताएंगे, उतना आप बेहतर करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने को लेकर काफी एक्साटेड हूं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के पहले कप्तान शेन वार्न इस टीम के लिए काफी मायने रखते हैं। हम सब उन्हें मिस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जोस बटलर (Jos Buttler) अब आईपीएल के एक सीजन में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने साल 2016 में सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे। वहीं वॉर्नर ने साल 2016 में ही 848 रन सीजन में बनाए थे। आईपीएल के एक सीजन में 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं।