Sen your news articles to publish at [email protected]
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK) ने मात्र 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट करने के लिए पहुंचे केके (KK) को क्या पता था कि ये उनकी जिदंगी का आखिरी दिन होगा? कोलकाता के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त केके (KK) की तबियत अचानक से बिगड़ने लगी थी। उन्होंने लगातार 1 घंटे तक अपने गानों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया लेकिन उनकी उसी वक्त तबियत खराब होने लगी थी।
West Bengal | Family of singer #KK arrives in Kolkata. The singer passed away last night after a live performance in the city. His body is kept at CMRI hospital from where it will be taken to SSKM hospital. pic.twitter.com/F9kDmZDqz4
— ANI (@ANI) June 1, 2022
उन्होंने ये बात अपने दोस्तों से कही। जब ज्यादा परेशानी होने लगी तो केके (KK) ने मेकर्स से स्पॉटलाइट बंद करने के लिए कहा। रात 8:30 बजे केके (KK) प्रोग्राम को खत्म कर होटल में पहुंचे। होटल आने के बाद भी उनकी तबियत में आराम नहीं मिला। वो अचानक से जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उन्हें कोलकाता के मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया गया।
View this post on Instagram
केके (KK) का शव लेने के लिए उनका परिवार कोलकाता पहुंचा है। थोड़ी देर में केके (KK) का शव मुंबई लाया जाएगा। पुलिस ने केके (KK) की असमान्य तरीके से हुई मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया है। केके (KK) के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ कर सकती है।
तड़प तड़प के इस दिल से, प्यार के पल, लबों को, दिल इबादत, अभी अभी और अलविदा जैसे गानों को गाकर म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने केके (KK) का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नाथ था। 23 अगस्त 1968 को एक हिंदू मलयाली माता-पिता सी. एस. मेनन और कुनाथ कनकवल्ली के घर दिल्ली में उनका जन्म हुआ था। केके ने साल 1991 में ज्योति से शादी की थी। उनका एक बेटे नकुल कृष्ण कुन्नाथ और एक बेटी है।
केके (KK) के निधन से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर छा गई है। बॉलीवुड स्टार्स, गायक और राजनेता समेत तमाम लोग केके (KK) के निधन पर शोक जता रहे हैं।