Sen your news articles to publish at [email protected]
ED SUMMONS SONIA-RAHUL: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ ने नेशनल हेरॉल्ड के मनी लॉँड्रिंग केस में पेश होने को कहा है। राहुल को 2 जून को और सोनिया को 8 जून को तलब किया है। सोनिया और राहुल दोनों की पेशी दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में होनी है।
ED SUMMONS SONIA-RAHUL: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के खिलाफ ने नेशनल हेरॉल्ड के मनी लॉँड्रिंग केस में पेश होने को कहा है। राहुल को 2 जून को और सोनिया को 8 जून को तलब किया है। सोनिया और राहुल दोनों की पेशी दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में होनी है। उधर ईडी के नोटिस पर काँग्रेस ने कहाकि इसका जवाब कानून और राजनीति दोनों तरह से दिया जाएगा।
ईडी नोटिस के मुताबिक एजेंसी ने काँग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गाँधी को 8 जून को तलब किया है। वहीँ राहुल गाँधी को उससे पहले 2 जून को एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है। इस मामले में राहुल ने ईडी से पेशी की डेट बढ़ाने की माँग की है।
ईडी के नोटिस पर काँग्रेस ने कहाकि इसका जवाब कानून और राजनीति दोनों तरह से दिया जाएगा। इस मामले में काँग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहाकि मामले को ईडी ने 2015 में ही बंद कर दिया था। अब इसे दोबारा खोला गया है। सिंघवी ने कहाकि उनकी काँग्रेस इसके खिलाफ कानूनी और राजनीतिक लड़ाई जारी रखेंगी।
उधर सोनिया और राहुल गाँधी पर ईडी के शिकंजे पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहाकि हर अपराधी यही कहता है कि वो बेकसूर है। नड्डा ने कहाकि कभी आपने सुना कि कोई क्रिमिनल ऐसा कहता है कि उसने अपराध किया है। ऐसे में सोनिया और राहुल भी ऐसा ही करेंगे। मगर कानून अपना काम करेगा।
उधर काँग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सोनिया और राहुल पर ईडी के इस कदम की निंदा की है। साथ ही कहा है कि पहले नेशनल हेरॉल्ड का दमन करना चाहते थे और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ऐसा करने की चेष्टा कर रही है। सुरजेवाला ने कहाकि नेशनल हेरॉल्ड मामले में केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है।
बता दें एनफोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट ने नेशनल हेरॉल्ड मनी लॉंड्रिंग केस को दोबारा खोला है, जिसे सेंट्रल एजेंसी ने 2015 में बंद कर दिया था।
ईडी नेशनल हेरॉल्ड की होल्डिंग कंपनी एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल) में हुए मनी लॉँड्रिंग मामले की जाँच कर रही है, जिसमें कई काँग्रेसी नेता लपेटे में हैं। नेशनल हेरॉल्ड मनी लॉँड्रिंग मामले का संज्ञान सीबीआई ने लिया था।