Sen your news articles to publish at [email protected]
NORDIC SUMMIT 2022: प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में संपन्न हुए द्वितीय नॉर्डिक सम्मेलन में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे, आइसलैंड और फिनलैंड के शासकों से द्विपक्षीय मुद्दों पर पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर सीज़फायर कर वार्ता शुरू करने पर जोर दिया।
NORDIC SUMMIT 2022: प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में संपन्न हुए द्वितीय नॉर्डिक सम्मेलन में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। इस समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क, स्वीडन, नॉर्वे, आइसलैंड और फिनलैंड के शासकों से द्विपक्षीय मुद्दों पर पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर सीज़फायर कर वार्ता शुरू करने पर जोर दिया।
NORDIC SUMMIT 2022: इस सम्मेलन में नॉर्डिक देशों के शासकों के साथ पीएम मोदी ने कोरोना काल के बाद आर्थिक सुधार, जलवु परिवर्तन, रिनेवेबल एनर्जी और वैश्विक सुरक्षा के मुद्दे पर गहन चर्चा की।
इस सम्मेलन में डेनमार्क के प्रधानमंत्री के अलावा फिनलैंड, आइसलैंड, नॉर्वे, और स्वीडन के पीएम ने हिस्सा लिया। इस नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा कई वैश्विक मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा की।
NORDIC SUMMIT 2022-बता दें कि पहला नॉर्डिक सम्मेलन साल 2018 में संपन्न हुआ था। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य नॉर्डिक देशों के साथ टेक्लोलॉजी, इन्वेस्टमेंट, क्लीन एनर्जी, आर्कटिक क्षेत्र में शोध आदि क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करना था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिनदम बागची ने ट्वीट कर इस समिट के बारे में बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस समिट के अलावा इन देशों के प्रधानमंत्रियों से अलग से भी वार्ती कर आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने का प्रयास किया।
https://twitter.com/ANI/status/1521810062410682368
गौर करें तो सम्मेलन में पीएम मोदी समेत नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों ने वैश्विक सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए रूस और यूक्रेन में चल रहे इस युद्ध को रोकने की बात कही। साथ ही युद्धरत दोनों देशों को लड़ाई छोड़कर वार्ता के टेबल पर आने की सलाह दी।
https://twitter.com/ANI/status/1521810662401638400
बता दें कि नॉर्डक सम्मेलन के बाद पीएम मोदी वतन लौटते वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से पैरिस में मुलाकात कर दोबारा राष्ट्रपति बनने पर मैक्रों को बधाई देंगे। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।