Sen your news articles to publish at [email protected]
जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा था, तब शाह अक्षय कुमार की फिल्म प्रमोट कर रहे थे: कश्मीरी पंडित
श्रीनगर : कश्मीर में एक बार से फिर लगातार हिन्दु आतकंवादियों का निशाना बन रहे हैं। एक महीने के अंदर अब तक आठ हिन्दुओं की हत्या कर दी गई है। बीते कल ही बैंक मैनेजर राजस्थान निवासी विजय कुमार की आंतकवादी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इनका कसूर बस इतना है कि ये लोग हिंदू हैं। चारों ओर खौफ का माहौल छाया हुआ है। एक बार फिर से कश्मीर में साल 1990 के हालात पैदा हो गए हैं। घाटी छोड़कर कश्मीरी पंडित पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। उन्हें डर है कि अगला निशाना कहीं वो ना हों। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि इस बात की हमें निराशा है कि सरकार हमें बचाने में विफल रही है। गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा था, तब शाह अक्षय कुमार की फिल्म प्रमोट कर रहे थे। बडगाम में एक शेखपुरा कलोनी है, जहां कश्मीरी पंडितो का 350 परिवार रहते हैं लेकिन आतंकवादियों के हमले के बाद से वहां 150 परिवार पलायन कर चुके हैं।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर की ताजा स्थिति पर चर्चा के लिए अहम बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि एक लेवल की मीटिंग पूरी हो चुकी है। अब तीन बजे के बाद दूसरी लेवल की मीटिंग होने वाली है। अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, RAW चीफ सामंत गोयल पहुंच गए हैं। वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कश्मीर में वही हालात पैदा हो गए हैं जो 1990 के दशक में थे। बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी की बात की थी और उसी के तहत हिंदुत्व के नाम पर वोट हासिल किए थे। जिसका अब कश्मीर की जनता को कोई फायदा होता नहीं दिखाई दे रहा है। धारा 370 हटाने के बावजूद लोगों के जीवन में कोई सुधार नहीं हुआ है। सरकार को जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाना चाहिए।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार बताया है। मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा “हम ने पूर्व में कहा था कि द कश्मीर फाइल फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया”।