Sen your news articles to publish at [email protected]
Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है, जिसमें आम जन से लेकर महान दिग्गज लोग भी शामिल हो रहे हैं।
अब इस अभियान का हिस्सा आमिर खान (Aamir Khan) बन चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने घर की बालकनी में तिरंगा फहराकर इस अभियान में खुद के शामिल होने की खबर दी। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर सामने आयी है उसमें आमिर खान (Aamir Khan) अपनी बेटी इरा खान के साथ घर की बालकनी में खड़े हुए हैं। उनके बगल में तिरंगा लगा हुआ है।
उस वक्त आमिर खान (Aamir Khan) तिरंगा लहराया जब सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) के बहिष्कार की मांग की जा रही है। आमिर खान (Aamir Khan) 75वां स्वतंत्रता दिवस असम में सेलिब्रेट करने वाले थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने उन्हें बुलाया था लेकिन उनके ही अनुरोध पर आमिर ने अपने प्रस्तावित दौरे को टाल दिया है।