Sen your news articles to publish at vimarshnewslive@gmail.com
AAP MLAs RESIGNS: आम आदमी पार्टी (आप) को शुक्रवार को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के 8 विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। टिकट कटने से नाराज इन विधायकों ने अपनी विधायकी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से सिर्फ पांच दिन पहले आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई। टिकट ना मिलने के कारण इन विधायकों में असंतोष था, जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। शाम को सात विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दिया, और रात लगभग 10 बजे मादीपुर सीट से विधायक और दलित नेता गिरीश सोनी ने भी पार्टी से नाता तोड़ लिया। इन इस्तीफों को आम आदमी पार्टी में अब तक की सबसे बड़ी टूट माना जा रहा है।
इन विधायकों के इस्तीफे को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि ये लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए थे। कुछ नेता तो एक से अधिक बार विधायक रहे थे और अपने क्षेत्रों में उनका एक अच्छा जनाधार था। इन इस्तीफों के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला और भी रोचक हो गया है।
आम आदमी पार्टी ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपने 16 मौजूदा विधायकों की जगह नए उम्मीदवार उतारे हैं। मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़ला को इस बार मादीपुर से उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन गिरीश सोनी के इस्तीफे ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
अब तक इस्तीफा देने वाले विधायकों में कस्तूरबा नगर से मदन लाल, पालम से भावना गौड़, महरौली से नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन से बी एस जून और जनकपुरी से राजेश ऋषि शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने इन विधायकों की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी के सर्वे में यह सामने आया था कि ये विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच उपलब्ध नहीं थे, और इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया। गुप्ता ने कहा, “हमने सर्वे के नतीजों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया। अब जब टिकट नहीं मिला, तो वे दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, यह राजनीति का हिस्सा है।”