Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

ADR की रिपोर्ट से खुलासा, बिहार के 66 फीसदी MLAs पर क्रिमनल केस, सबसे ज्यादा करोड़पति BJP के विधायक

adr report reveals 66 of bihar mlas face criminal charges bjp has the high 20251014 093518 0000
0 89

बिहार के विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है जो सुनकर सिर घूम सकता है। सोचिए, 66% विधायक—मतलब हर तीन में से दो—पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं! ये कोई चाय की दुकान वाली गप नहीं, बल्कि ADR और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट है। इन्होंने 2020 के चुनाव और उसके बाद के उपचुनावों में विधायकों के हलफनामे खंगाल डाले। 243 में से 241 विधायकों की जांच हुई, और इनमें से 158 के खिलाफ आपराधिक मामले लटके पड़े हैं। वाह, क्या बात है! लोकतंत्र जिंदाबाद।

80 फीसदी करोड़पति इसका जवाब भगवान को पता

अब जरा पैसों की बात करें तो यहां भी कमाल है। 194 विधायक, यानी 80%—सीधे करोड़पति। इनकी कुल मिलाकर संपत्ति 1,121.6 करोड़ रुपये है। नेता लोग कहां-कहां से कमाते हैं, इसका तो जवाब भगवान के पास ही होगा।

शिक्षा की बात करें तो 82 विधायक बस 5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं, यानी 34%। बाकी 149, मतलब 62%, ग्रैजुएट या उससे ऊपर तक पढ़े हैं। उम्र की बात करें तो 119 विधायक 25 से 50 साल की बीच हैं और 122 लोग 51 से 80 के बीच। बस, एक बात जो हमेशा की तरह निराश करती है—महिलाओं की संख्या। 241 में से सिर्फ 29 महिलाएं, मतलब 12%। बाकी सब ‘मर्दों का खेल’ चल रहा है।

पार्टीवार पैसे वालों का खेल

पार्टीवार पैसे का खेल देखो—बीजेपी के 83 में से 72, आरजेडी के 72 में से 63, जेडीयू के 47 में से 39, कांग्रेस के 17 में से 13 विधायक करोड़पति। छोटे दलों में भी 50-50 फीसदी करोड़पति, और दोनो निर्दलीय तो सौ फीसदी! औसतन, हर विधायक की जेब में करीब 4.7 करोड़ रुपये बैठे हैं। कोई आम आदमी इतना पैसा सोच भी नहीं सकता।

रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि कुछ विधायकों के केस में बदलाव हो सकता है—मतलब, केस कम या ज्यादा हो सकते हैं। और हां, दो विधायकों—बीजेपी के राम सूरत कुमार और जेडीयू के प्रहलाद यादव—के हलफनामे साफ नहीं मिले, इसलिए दो नंबर की लिस्ट से बाहर कर दिए गए। कुल मिलाकर, बिहार की राजनीति में पैसा, अपराध और मर्दों का बोलबाला है—बाकी जनता तो बस वोट डालती है, काम चलता रहता है!

इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?

Leave a comment