Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Afzal Ansari: महाकुंभ पर बोले अफजाल अंसारी, ऐसे तो नर्क हो जाएगा खाली, स्वर्ग हाउसफुल

0 105

Afzal Ansari: यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करने की होड़ मची हुई है और लोगों का यह मानना है कि इससे बैकुंठ मिलेगा, जिससे स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा और नर्क पूरी तरह से खाली हो जाएगा।

12 फरवरी को शादियाबाद थाना क्षेत्र में रविदास जयंती के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा, “महाकुंभ में स्नान करने की होड़ इतनी बढ़ गई है कि ऐसा लग रहा है जैसे सभी लोग स्वर्ग में ही चले जाएंगे, लेकिन स्वर्ग हाउसफुल हो जाएगा और नर्क खाली रह जाएगा।” इसके अलावा, उन्होंने महाकुंभ के कारण सड़कों पर बढ़ी भीड़ का भी जिक्र किया, साथ ही यह कहा कि ट्रेनों में युवा खिड़कियों के शीशे तोड़ रहे हैं और पुलिस इस स्थिति में असहाय नजर आ रही है। सांसद ने मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ का भी जिक्र करते हुए कहा कि लोग कुचलकर मर रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया हो। लगभग दो महीने पहले भी उन्होंने महाकुंभ को लेकर एक और विवादित टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाकुंभ में एक पूरी मालगाड़ी गांजा खप जाएगा और साधु-संत केवल गांजा पीते हैं। इस बयान को लेकर गाजीपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 45 करोड़ से पार हो चुकी है, और माघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। सरकार ने पहले ही अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे, जबकि अब आंकड़ा 46 करोड़ 25 लाख तक पहुंच चुका है और महाकुंभ के समापन में अभी कुछ दिन बाकी हैं।

Leave a comment