Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Allview India ने बिहार-झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में उतारे नए प्रोडक्ट, पटना में डीलर मीट आयोजित

allview india new launch bihar jharkhand patna dealer meet 20251206 160856 0000
0 26

बिहार और झारखंड के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने के लिए Allview India ने औपचारिक रूप से दोनों राज्यों में अपने उत्पादों की लॉन्चिंग कर दी है। कंपनी ने पटना में आयोजित एक भव्य डीलर मीट के जरिए न सिर्फ अपने वितरकों का हौसला बढ़ाया, बल्कि अपने नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट भी बाजार में उतारे।पटना में हुई इस डीलर मीट में बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से दर्जनों डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हुए। कार्यक्रम में कंपनी की ओर से आने वाले समय में मार्केट स्ट्रैटजी, सेल्स नेटवर्क को मजबूत बनाने और ग्राहकों तक बेहतर सर्विस पहुंचाने पर विस्तार से चर्चा की गई। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि बिहार और झारखंड तेजी से बढ़ते बाजार हैं, जहां क्वालिटी और किफायती इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की बड़ी मांग है।Allview India का मुख्यालय गुरुग्राम में स्थित है। 2020 में स्थापना के बाद से कंपनी लगातार उपभोक्ताओं के बीच भरोसेमंद ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना रही है। कंपनी वर्तमान में टेलीविज़न, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप सहित कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का निर्माण और आपूर्ति करती है।कंपनी के मुताबिक, उसके सभी उत्पाद उन्नत तकनीक, प्रीमियम कंपोनेंट्स और लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाली डिजाइन पर आधारित हैं। Allview India भारतीय बाजार में अपने विस्तार की रफ्तार को और तेज करने की तैयारी में है और बिहार-झारखंड को इसके लिए प्रमुख फोकस रीजन के तौर पर देख रही है। डीलर मीट के दौरान कंपनी प्रतिनिधियों ने भरोसा जताया कि बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस और क्वालिटी प्रोडक्ट के दम पर वह इस क्षेत्र में मजबूत मार्केट शेयर हासिल करेगी।

इसे भी पढ़ें – West Bengal voter list controversy: 28 लाख वोटरों के नाम कटने पर ममता बनर्जी की बीजेपी को सीधी चुनौती

Leave a comment