Sen your news articles to publish at [email protected]
आज से तीन दिन तक Bihar में डेरा डालेंगे Amit Shah, चुनावी तैयारियों को धार देंगे
बिहार (Bihar) बीजेपी ने अपने सारे 101 उम्मीदवार तय कर दिए हैं। टिकट बांटने का काम भी पूरा हो गया, तीन-तीन लिस्ट निकलीं – जैसे बचे हुए पकौड़े डिब्बे में डाल दो। अमित शाह (Amit Shah) के बिहार आने से पहले ही पूरा लिस्ट-फिस्ट का ड्रामा निपटा दिया गया। अब साहब खुद 16 से 18 अक्टूबर तक बिहार घूमने आ रहे हैं, तीन दिन का दौरा। वैसे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही बता दिया था कि 15 से 18 अक्टूबर तक एनडीए वाले सबके सब नामांकन करवा डालेंगे। इस दौरान दिल्ली के सीनियर नेता, मंत्री-वंत्री, सब बिहार में डेरा डालेंगे – नामांकन के प्रोग्राम में सबका जलवा रहेगा। सुनने में आ रहा है, अमित शाह का ये दौरा सिर्फ घूमने-फिरने के लिए नहीं है, बल्कि चुनावी रणनीति को और धार देने के लिए है। मतलब, बीजेपी की प्लानिंग में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
अब अमित शाह बिहार में कई जगह रैलियां करने वाले हैं। पहले फेज के नामांकन की डेडलाइन 17 अक्टूबर है, तो शाह साहब का टाइमिंग एकदम फिक्स है। वैसे, दिलीप जायसवाल ने ये भी इशारा कर दिया कि आने वाले दिनों में खुद मोदी जी भी बिहार में कई रैलियां करेंगे। इनके अलावा, दिल्ली के मंत्री और बीजेपी वाले राज्यों के सीएम भी बिहार में अपनी ताकत दिखाएंगे। एक तरह से पूरा एनडीए बिहार की सड़कों पर उतरने वाला है।
सीटों का बंटवारा भी निपट गया, वैसे कुछ सीटों पर हल्की-फुल्की खींचतान अभी भी बाकी है। मजेदार बात ये कि इस बार पहली बार नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी बराबर सीटों पर लड़ रही हैं – दोनों के हिस्से 101-101 सीटें आई हैं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिलीं, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को 6-6 सीटें मिली हैं। कुल मिलाकर, बिहार का चुनावी माहौल इस बार भी पूरी तरह मसालेदार है – जो भी होगा, मजा आएगा!
इसे भी पढ़ें – Mahagathabandhan में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय, Mukesh sahni को जानिए कितना मिला सीट
