Sen your news articles to publish at [email protected]
Anant Singh:बिहार के बाहुबली नेता कहलाने वाले मोकामा के विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी गई है। बिहार विधानसभा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अनंत सिंह (Anant Singh) की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने के साथ ही मोकामा की सीट को रिक्त कर दिया गया है। अनंत सिंह (Anant Singh) ने इस सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जेल में रहते हुए जीत गए थे।
एमपी-एमएलए कोर्ट में अनंत सिंह (Anant Singh) को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। अनंत सिंह के घर से एके 47 और हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद कार्रवाई की गई थी। 14 जून को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई थी जिसमें उन्हें दोषी पाया गया था। इसके बाद कोर्ट ने 21 जून को अनंत सिंह (Anant Singh) को 10 साल की सजा सुनाई। अनंत सिंह (Anant Singh) करीब 34 महीने से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं।
वहीं 2015 में अनंत सिंह (Anant Singh) के पटना में स्थित सरकारी आवास से छापेमारी में इंसास राइफल की 6 मैगजीन और एक बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। इस मामले में उनके खिलाफ 9 गवाह पेश किए। इस केस में सजा पर बहस इसी महीने में 21 जुलाई को होगी।