Sen your news articles to publish at [email protected]
Anil Ambani के बेटे पर धोखाधड़ी का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
देश के प्रसिद्ध व्यवसायी अनिल अंबानी (Anil Ambani) के बेटे, जय अनमोल अंबानी, को एक गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ 228.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड से संबंधित लोन डिफॉल्ट से जुड़ा हुआ है। इस घटना में पहले भी अनिल अंबानी के खिलाफ कई कार्रवाई की जा चुकी है। अब हम आपको बताते हैं कि सीबीआई की फाइल में जय अनमोल अंबानी पर किस तरह के आरोप लगाए गए हैं और इस पूरे मामले का खुलासा कैसे हुआ है।
यूनियन बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
सीबीआई ने यूनियन बैंक की शिकायत पर जय अनमोल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। शिकायत में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में उनके निदेशक के रूप में भूमिका को लेकर सवाल उठाए गए हैं। बैंक का आरोप है कि रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड को दिया गया लोन, जिसका उपयोग व्यवसाय के लिए होना चाहिए था, उसे अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप बैंक को 228.06 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड ने यूनियन बैंक की मुंबई स्थित एससीएफ शाखा से 450 करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट लोन लिया था। लोन के नियमों के अनुसार, ईएमआई, ब्याज और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को समय पर जमा करना अनिवार्य था।
अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन
उस समय जय अनमोल रिलायंस होम फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक थे, जब फंडों में हेराफेरी की गई। सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने और अन्य निदेशकों ने बैंक को गलत जानकारियाँ प्रदान कीं और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया। इसके तहत, सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) एवं धारा 420 (धोखाधड़ी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें – Samrat Choudhary और AIMIM के बीच गुपचुप मुलाकात, ऑपरेशन लोटस में जुटी भाजपा?
