Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar पहुंचते ही Imran Pratapgarhi खास अंदाज में, राहुल गांधी के लिए पढ़ी कविता, वायरल हो गई
Bihar पहुंचते ही Imran Pratapgarhi खास अंदाज में, पढ़ी कविता
झूठ दिन में पांच बार कपड़े बदलकर भी घबराया हुआ है और एक हमारा सच है जो सिर्फ एक टीशर्ट में छाया हुआ है। इमरान प्रतापगढ़ (Imran Pratapgarhi) ने कुछ इस अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और साथ ही अपनी इन लाइनों से राहुल गांधी की तारीफ भी कर दी। इमरान प्रतापगढ़ ने ना सिर्फ यह शायरी सुनाई है बल्कि बिहार (bihar) के मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा की- राहुल गांधी जी ने वोट की चोरी का जो मामला पकड़ा है उसके बाद से पूरे देश में चुनाव आयोग और चुनाव आयोग के सहयोगी यानी कि मौजूदा सरकार दिल्ली हो या पटना की हो जिस तरह से उनके बीच में बेचैनी है घबराहट है।
आरोप चुनाव आयोग पर लग रहे, जवाब कोई और दे रहा
आरोप चुनाव आयोग पर लग रहे हैं। जवाब कोई और दे रहा है और उसके खिलाफ राहुल जी ने जनता की अदालत में और खासतौर से राजनीति की जो धरती है बिहार उस वहां की जनता की अदालत में आने का जो फैसला किया उसने पूरे देश में क्रांति ला दी है।
इमरान प्रतापगढ़ कहते हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस वोट अधिकार यात्रा ने बिहार में क्रांति ला दी है। लेकिन इसके साथ ही वह SIR पर हमला बोलते हुए एक शायरी सुनाते हैं।
एसआईआर के नाम पर पूरे बिहार में जिस तरह से लोगों के वोट काटे जा रहे हैं और कुछ विशेष इलाकों को चिन्हित करके वोट काटे जा रहे हैं वो उन्होंने शायराने अंदाज में कहा कि- “जहर देता तो सबकी नजर में आ जाता। सो यह किया कि हमें वक्त पर दवाएं ना दी।” इमरान प्रतापगढ़ी का जो अंदाज है वो शायराना अंदाज है। कई मौकों पर वो अपनी शायरी के माध्यम से प्रधानमंत्री हो या फिर सत्ता पक्ष के तमाम नेता उन पर तंज कसते हुए सवाल पूछते हुए नजर आते हैं।
आखिर बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों
अब ऐसे में जब उन्होंने इस तरीके से तंज कसा है। प्रधानमंत्री मोदी और एसआईआर और चुनाव आयोग जैसे मुद्दे पर बात की है तो उनके इस अंदाज की चर्चाएं तो हो ही रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आपको यह भी बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ ने सवाल भी पूछा है और कहा है कि आखिर बिहार सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है जिसकी बैसाखी पर दिल्ली की सरकार टिकी हुई है। लेकिन उसके बावजूद केंद्र सरकार के अपने आंकड़े जो नीति आयोग के आंकड़े हैं वह बताते हैं कि बिहार इस देश का सबसे पिछड़ा गरीब राज्य है।
यह उनके आंकड़े हैं। इमरान प्रतापगढ़ कहते हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार। राज्य में भाजपा के सहयोगी की सरकार। लेकिन उसके बावजूद नीति आयोग का डाटा बताता है कि बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। इमरान प्रतापगढ़ अपनी इस बात में आगे यह भी कहते हैं कि बिहार तो सबसे पिछड़ा है ही।
सीमांचल क्षेत्र सबसे ज्यादा पिछड़े
लेकिन इसी रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया है कि बिहार के जो सीमांचल क्षेत्र हैं जो सीमा पर बसे क्षेत्र हैं वो सबसे ज्यादा पिछड़े हैं और इसको लेकर वो सवाल पूछते हैं। कहते हैं कि आखिर जब सरकार आपकी सहयोगी आपके तो अब तक इसको लेकर कोई फैसला क्यों नहीं हुआ? क्यों अब तक बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है?
बिहार को विकसित बनाने के लिए काम क्यों नहीं किया गया? इसके अलावा वोट चोरी जैसे मुद्दे पर भी इमरान प्रतापगढ़ बात करते हैं और कहते हैं कि राहुल गांधी ने जब बकायदा सबूत के साथ आपके सामने तमाम चीजें रख दी हैं तो आप इस पर कोई बात क्यों नहीं कर रहे हैं? आप इस पर कुछ क्यों नहीं कह रहे हैं?
इमरान प्रतापगढ़ यह भी कहते हैं कि चुनाव आयोग और उनके सहयोगी यानी सत्ताधारी दल भाजपा चुनावों में खेल करा रहे हैं लेकिन इस बार बिहार में हम वोट चोरी नहीं होने देंगे और इसको लेकर के राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार जनता के बीच जा रहे हैं। बताते चले कि राहुल और तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा लगातार चल रही है। इसका समापन 1 सितंबर को होगा।
बीजेपी और जेडीयू की टेंशन बढ़ाने वाली
लेकिन इस दौरान तमाम जो विपक्षी दलों के नेता हैं वो उनकी इस यात्रा में शामिल होंगे और साथ ही वोट चोरी के मुद्दे पर आक्रामक नजर आएंगे। राहुल और तेजस्वी की यह जोड़ी बिहार में जिस तरीके से कमाल कर रही है, बिहार की जनता जिस तरीके से राहुल और तेजस्वी से जुड़ रही है, इस यात्रा में पहुंच रही है, उनसे कनेक्ट कर रही है, यह चीजें बीजेपी और जेडीयू की टेंशन बढ़ाने वाली हैं। देखना होगा कि अब आगे आने वाले समय में और कौन-कौन से विपक्षी नेता सत्ता पक्ष से इस आक्रामक अंदाज से सवाल पूछते हैं।
इसे भी पढ़ें – Rahul-Tejaswi की यात्रा से भाजपा को झटका: BJP के पूर्व मंत्री ने छोड़ी पार्टी!