Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar AQI: बिहार की हवा पॉल्यूशन बढ़ा, पटना सहित तीन शहरों में एक्यूआई 250 पार
Bihar AQI: बिहार में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे राज्य की हवा बिगड़ रही है। पटना, गया और मुजफ्फरपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 250 के पार पहुंच गया है, जो “खराब” श्रेणी में आता है।
सुबह-सुबह हल्का कोहरा छाए रहने के कारण बिहार में प्रदूषण का स्तर और बढ़ रहा है। राजधानी पटना के समानपुरा क्षेत्र में छठ पूजा के अंतिम दिन AQI 268 तक पहुंच गया। गया और मुजफ्फरपुर में भी AQI 200 के ऊपर दर्ज किया गया है, जो कि “खराब” श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9 बजे गया में AQI 250 और मुजफ्फरपुर में 255 दर्ज किया गया।
इसके अलावा, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, मोतिहारी, पूर्णिया, राजगीर, सहरसा, सासाराम और सीवान में भी वायु गुणवत्ता अच्छी नहीं रही। इन शहरों में AQI शुक्रवार को 101 से 200 के बीच रहा, जो “मध्यम” से “खराब” श्रेणी को दर्शाता है।
बिहार के प्रमुख शहरों में AQI (शुक्रवार)
– **पटना**: 268
– **मुजफ्फरपुर**: 255
– **गया**: 250
– **हाजीपुर**: 156
– **सासाराम**: 134
– **सीवान**: 170
– **पूर्णिया**: 167
– **बेगूसराय**: 163
– **भागलपुर**: 148
– **कटिहार**: 167
– **औरंगाबाद**: 175
बिहार के विभिन्न शहरों में सुबह का हल्का कोहरा वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहा है, जिससे राजधानी पटना समेत कई स्थानों की हवा की गुणवत्ता “खराब” श्रेणी में पहुंच गई है।