Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

बिहार BJP MLA ने CM Nitish के खिलाफ खोला मोर्चा, छात्र की मौत के मामले में CBI जांच की मांग उठाई

bihar bjp mla opens front against cm nitish
0 78

CM Nitish के खिलाफ बिहार BJP MLA ने मोर्चा खोला

बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक (MLA) अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहा है। यह विधायक एक छात्र की मौत के मामले में सीबीआई (CBI)जांच की मांग कर रहे हैं। उन्हें पुलिस के रवैये से गहरी नाराजगी है। दरभंगा जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत को लेकर रमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन हुआ।

यह बैठक केवट प्रखंड के कई गांवों के लोगों ने की थी। बैठक में रैयाम पुलिस की नाइंसाफी के खिलाफ साथ ही सीबीआई जांच की भी आवाज उठाई गई।

सीबीआई (CBI) जांच की मांग

बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में 15 जुलाई से रैयाम थाने पर अनशन शुरू किया जाएगा। यह अनशन जतिन गौतम की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए होगा। विधायक डॉ. झा ने बताया कि हमने एक बच्चे को खोया है।

पुलिस ने अभी तक पीड़ित परिवार से मिलकर दुःख तक व्यक्त नहीं किया है। रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा समेत 21 नामजद और 1500 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डॉ. झा ने कहा यदि पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है तो मेरी पहली गिरफ्तारी होगी। उन्होंने 15 जुलाई से रैयाम थाने पर अनशन का ऐलान किया। बैठक के दौरान मुखिया फतेह अहमद, मो. इफ्तेखार अहमद उर्फ छोटन, बदरेआलम, रौशन झा, मनोज कुमार गुप्ता, रमण कुमार मिश्र और अमित मिश्र सहित कई नेताओं ने बात की। ज्ञात हो कि जतिन गौतम, जो कि मुखिया रूबी देवी का पुत्र है, उसकी शव अरावली जूनियर छात्रावास में पंखे से लटकती मिली।

इसे भी पढ़ें – Patna में प्रोपर्टी के लालच में बीवी ने कराया पति का Murder

Leave a comment