Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा। वित्त मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 3 मार्च को नीतीश सरकार का बजट सदन में पेश करेंगे। बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा।
बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 28 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। एक महीने चलने वाले इस सत्र में सदन की 20 बैठकें आयोजित की जाएंगी। पहले दिन राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। फिर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में अभिभाषण होगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नीतीश सरकार का बजट सदन में 3 मार्च को पेश करेंगे। चुनावी साल में पेश होने होने वाले इस बजट पर सबकी निगाहें रहेंगी।
बिहार विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। आरजेडी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की तैयारी की है। वहीं, सत्ता पक्ष भी विपक्ष को जवाब देने को तैयार है। 3 मार्च को बजट पेश होने के बाद 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। फिर नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब देगी।
7 मार्च से विभिन्न विभागों का बजट सदन में पेश होना शुरू होगा, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 9 विभागों के बजट के साथ अन्य विभागों के बजट को गिलोटीन के माध्यम से समेकित रूप से पेश किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी दलों से सदन को चलाने में सहयोग मांगा है। संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार बजट सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है। सरकार विपक्ष के उठाए सवालों का सदन में समुचित जवाब देगी। उधर, विपक्ष के मुख्य सचेतक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने कहा कि जनहित के मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे।