Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar budget session 3 फरवरी से शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल
बिहार का बजट सत्र (Bihar budget session) 2 फरवरी से शुरू होगा और यह 27 फरवरी तक चलेगा। इस सत्र में कुल 26 दिन होंगे, जिसमें दोनों सदनों की 19 बैठकों का आयोजन किया जाएगा। संसदीय कार्य विभाग ने इस बजट सत्र के कार्यक्रम पर आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
सत्र के पहले दिन, यानी 2 फरवरी को, राज्यपाल संयुक्त रूप से दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। यदि इस दिन कोई नए निर्वाचित या नामित सदस्य मौजूद होंगे, तो उनका शपथ ग्रहण भी उसी दिन होगा। बजट सत्र के प्रारंभ के साथ ही सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति का विवरण प्रस्तुत करेगी। 2 फरवरी को ही दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार की अर्थव्यवस्था और विकास की दिशा पर चर्चा की जाएगी।
3 फरवरी को सरकार पेश करेगी बजट
3 फरवरी को राज्य सरकार वर्ष 2026-27 का बजट विधानमंडल में प्रस्तुत करेगी। जैसे ही बजट पेश होगा, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ हो जाएगी। 4 फरवरी को सदन की कार्यवाही आयोजित नहीं की जाएगी। 5 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार अपने जवाब का संज्ञान लेगी।
6 फरवरी को वर्ष 2026-27 के आय-व्यय पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके बाद 7 और 8 फरवरी को सदन की बैठक नहीं होगी। 9 फरवरी को आय-व्यय पर सामान्य विमर्श के बाद सरकारी पक्ष अपनी प्रतिक्रिया देगा। इसी दिन सरकार वर्ष 2025-26 का तीसरा अनुपूरक बजट भी सदन में प्रस्तुत करेगी।
10 फरवरी को अनुदान मांगों पर चर्चा और मतदान आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, 11 फरवरी को तृतीय अनुपूरक बजट पर विचार-विमर्श के उपरांत, सरकार अपना उत्तर प्रस्तुत करेगी। 12 और 13 फरवरी को वर्ष 2026-27 के अनुदान मांगों पर एक बार फिर चर्चा और मतदान किया जाएगा। 14 और 15 फरवरी को सदन की बैठक नहीं होगी।
21 और 22 फरवरी को अवकाश
16 से 20 फरवरी के बीच, विभिन्न विभागों की अनुदान मांगों पर गहन चर्चा की जाएगी और इसके साथ-साथ मतदान भी किया जाएगा। 21 और 22 फरवरी को अवकाश रहेगा। इसके बाद, 23 फरवरी को विनियोग विधेयक पर बहस होगी, जिसमें सरकार अपने विचार प्रस्तुत करेगी।
24 से 26 फरवरी तक सदन में राजकीय विधेयकों और अन्य सरकारी मामलों पर कार्रवाई की जाएगी। बजट सत्र का समापन 27 फरवरी को होगा, इस दिन गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य और गैर-सरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – काम की Legal guarantee तय, राज्य सरकार को 125 दिन बाद unemployment allowance देना बाध्य
