Vimarsh News
Khabro Me Aage, Khabro k Pichhe

Bihar Bumper Vacancy: बिहार में फिर से बंपर शिक्षक बहाली, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें संभावित एग्जाम डेट

0 133

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Bihar Bumper Vacancy: बिहार में शिक्षक बनना है तो एक बार फिर मौका आया है. हाल ही में नीतीश सरकार ने एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. अब प्रदेश में दूसरे चरण की बहाली होने जा रही है. इस संबंध में शनिवार (04 नवंबर) को बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी पूरी जानकारी दी है. पांच नवंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. 7, 8, 9 और 10 दिसंबर को इसकी परीक्षा हो सकती है.

परीक्षा पैटर्न में इस बार किए गए बदलाव

शिक्षक अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 25 नवंबर 2023 है. इस बार परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किए गए हैं. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक ही पाली में भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय की परीक्षा होगी. पासिंग मार्क्स की बात करें तो पहले की तरह ही क्वालिफाइंग मार्क्स 30 फीसद ही रहेंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जीएस और मेन पेपर के लिए पहले जैसे नियम

भाषा (अर्हता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा. इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को 9 मार्क्स लाना होगा. वहीं जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे. कुल 150 मार्क्स का पेपर होगा. इसमें भाषा विषय 30 नंबर का होगा, सामान्य अध्ययन 40 नंबर और संबंधित विषय 80 नंबर का है. भाषा में क्वालीफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा.

दूसरे चरण की बहाली में पदों की संख्या देखें

  • मध्य विद्यालय (कक्षा 06-08 तक) के विद्यालय अध्यापक के लिए कुल पदों की संख्या- 31,982
  • माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पदों की संख्या- 18,877
  • माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 09-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पद- 270
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल पदों की संख्या- 18,577
  • प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) कक्षा 6 से 08 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 234
  • माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (टीजीटी) कक्षा 9 से 10 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 248
  • उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) कक्षा 11 से 12 तक के लिए कुल पदों की संख्या- 403
  • प्रधानाध्यापक के लिए कुल पदों की संख्या – 31
  • एक नजर में जान लें ये जरूरी तारीख
  • किस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन- 05 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023
  • किस दिन से कर सकते हैं आवेदन- 10 नवंबर 2023
  • विलंब शुल्क के साथ निबंधन एवं भुगतान की अंतिम तिथि- 17 नवंबर 2023
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख- 25 नवंबर 2023

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -
Leave a comment
Off