Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Cabinet Expansion:आज बिहार में बिहार नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सबसे पहले 5 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई है। आज 30 विधायकों को शपथ दिलाई जायेगी। नीतीश मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हो सकते हैं।
जो 30 मंत्री शपथ लेंगे उनमें सबसे ज्यादा 16 मंत्री आरजेडी कोटे से रहेंगे। जबकि जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2 और 1 निर्दलीय विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। वरिष्ठता के आधार पर विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा रही है। पहली बार में विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता और आफाक आलम ने शपथ ली।
दूसरी बार में श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव ने शपथ ली। तीसरी बार में संजय झा, मदन सहनी, कुमार सर्वजीत , ललित यादव और संतोष कुमार ने शपथ ली। शीला कुमारी, सुनील कुमार, समीर कुमार, चंद्रशेखर, सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने चौथे बैच में शपथ ली। जीतन राम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष मांझी ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।