Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar Caste Survey: बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है। सर्वे के अनुसार बिहार की 63 फीसदी आबादी ओबीसी और ईबीसी की है। इससे साफ़ हो गया है कि राज्य की शासन सत्ता ओबीसी के हाथ में ही रहेगी। ईबीसी और ओबीसी मिलकर बिहार में आधे से ज्यादा 63.01% आबादी है।
कल पिछड़ी जातियों की आबादी 63% से ज्यादा है और इसमें पिछड़े और अत्यंत पिछड़ी जातियां या पिछड़ी जातियों का एनेक्सचर 1 और एनएसआर -2 दोनों शामिल है.
पूरे आंकड़े में अकेले यादव जाति की जनसंख्या 14% है। कुशवाहा जाति के बारे में अनुमान पक्के नहीं आते थे। इस जनगणना के अनुसार कुशवाहा यानी कोइरी 4.2% है।
दलित जातियां 20% से कम 19.65% है. बिहार में शेड्यूल ट्राइब्स लोग भी हैं उनकी आबादी 1.7% तक है।
ओबीसी में 27% और अत्यंत पिछड़ी जातियों की आबादी 36.01% है।
जनरल श्रेणी में सबसे ज्यादा ब्राह्मण 3.7 प्रतिशत हैं। राजपूत तुरंत इसके पीछे 3.5% हैं। भूमिहार 2.86 प्रतिशत और कायस्थ जाति एक प्रतिशत से भी कम यानी 0.6 प्रतिशत हैं।
जाति जनगणना के बाद अब आने वाली राजनीति में पहले से ज्यादा मजबूती से यह बात रहेगी कि बिहार में शासन की कमान अब पिछड़ी जातियों के ही पास रहेगी।