Sen your news articles to publish at [email protected]
Bihar chunav 2025: Lalu Yadav ने बिना सिम्बल दिए नेताओं को वापस भेजा, राबड़ी आवास पर लगा रहा भीड़
बिहार चुनाव 2025 (Bihar elections 2025) की रोज सरगर्मी तेज होते जा रही है। लालू यादव (Lalu Yadav) राबड़ी आवास से सिंबल बांट रहे हैं। लेकिन सिंबल बांटने के लिए और सिंबल देने के लिए राबड़ी आवाज से फोन किया जा रहा है। उन्हीं लोगों को सिम्बल दिया जा रहा है। फोन बेहद कम लोगों को किया है। सिलेक्टिव लोगों को फोन किया जा रहा है। लेकिन बिना कॉल किए बिना किसी सूचना के राबड़ी आवास के दिए बाहर बहुत सारे विधायक जिसमें प्रोफेसर चंद्रशेखर जो पूर्व शिक्षा मंत्री हैं भोला यादव, शक्ति यादव, इमाम साही मंजूरी और तमाम ऐसे विधायक हैं जो प्रबल टिकट के प्रत्याशी हैं वह लोग भी पहुंच जाते हैं।
मुकेश महवा से चुनाव लड़ने वाले हैं वह भी पहुंच जाते हैं। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने सबको कह दिया कि आपको टिकट नहीं मिलेगा। आप घर लौट जाइए और मजबूरन सभी किसी को फूल माला लेकर अपने घर लौटना पड़ा। हालांकि ये जब वाकया हुआ तो तेजस्वी यादव दिल्ली से राबड़ी आवास पहुंच चुके थे। लेकिन सभी किसी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लालू प्रसाद यादव सिंबल सारे प्रत्याशी को देंगे, जो चुनाव लड़ने वाले हैं। लेकिन उन्होंने कहा है कि डिसिप्लिन में रहिए। आपको जब फोन जाएगा, आपको जब बुलाहट होगी तब आप आइए। आप लोगों को बुलाया नहीं गया है। इस कारण से आप लोग वापस चले जाएं। सीनियर लोगों को भी उन्होंने कह दिया कि आप लोग वापस चले जाइए। वहां मुकेश रोशन भी टिकट लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इन्हें कॉल नहीं गया था।
मजबूरन वापस अपने घर जाना पड़ा। कितना टफ है लड़ाई? संजय यादव हो या तेजस्वी यादव हो सिंबल के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रहे। संजय यादव तो 10 नंबर से अभी तक आए भी नहीं है और लालू प्रसाद यादव अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं। तेजस्वी यादव का फ्लाइट है जो लैंड किया पटना में दिल्ली से और उससे पहले तकरीबन एक दो घंटे पहले से लालू प्रसाद यादव अकेले ही दिल्ली से आकर सिंबल बांटते हैं। सिंबल इस तरह से बांटते हैं कि जिसको फोन जा रहा है उसी को सिंबल मिल रहा है। आप कितना भी बड़े नेता हो उससे कोई लालू प्रसाद यादव को फर्क नहीं पड़ रहा।
याद कीजिये जगदानानंद सिंह जो डिसिप्लिन के लिए राजद में जाने जाते हैं और अब लालू प्रसाद यादव भी डिसिप्लिन सिखा रहे हैं कि सबको सिंबल मिलेगा जिसको मिलना चाहिए। लेकिन अगर आप डिसिप्लिन तोड़िएगा बिना बात किए हुए बिना आपको कोई सूचना के अगर आप राबड़ी आवास में जमे रहिएगा परिक्रमा करिएगा तो आपको सिंपल नहीं मिलेगा। चाहे आप कितने भी बड़े नेता हों। आपको बता दें राबड़ी आवास के बाहर शाम से भीड़ लगी थी, क्योंकि लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी दिल्ली से पटना लौटे थे इन लोगों की कोर्ट में पेशी थी लैंड फ़ॉर जॉब मामले में पटना पहुंचते ही सिंबल बांटना लालू प्रसाद यादव ने शुरू किया।
आपको बता दें पर्वता से सिंबल जो है डॉक्टर संजू को दिया गया। इसके साथ ही गोगो सिंह को दिया गया। इसके साथ ही अरुण यादव के बेटे को दिया गया और एक और उम्मीदवार को सिंबल दिया गया। इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव ने जितने लोग पहुंचे थे सिंबल लेने के लिए और लोग उनको मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें – BJP का गढ़ बांकीपुर: कायस्थ बहुल सीट पर Congress संतोष श्रीवास्तव जैसे जमीनी चेहरे पर दांव लगाएगी?
